• January 15, 2025
 UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 13 हजार से ज्यादा नए केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 (Covi-19) वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक दिन में कुल 21,18,054 डोज दी गयी है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है पिछले 24 घंटे में 13,681 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार के दिन में कुल 2,39,771 सैम्पल की जांच की गयी. इनमें से कोरोना संक्रमण के 13,681 मामले पॉजिटिव मिले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 9,52,98,148 सैंपल की जांच की गयी हैं. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,46,005 सैंपल भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 700 लोग और अब तक 16,90,226 कोविड-19 (Covi-19) से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 57,355 एक्टिव मामले है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

उन्होंने बताया कि कोविड-19 (Covi-19) वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 21,18,054 डोज दी गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,37,28,003 दी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 90.71 फीसदी है. दूसरी डोज 8,09,39,371 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 54.90 प्रतिशत है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,46,67,374 डोज दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 34,25,659 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 24.44 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 1,29,844 प्रीकॉशन डोज दी गयी है.

पहली डोज लेने वाले लें दूसरी डोज

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं. जिन लोगों ने पहली डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.

वैक्सीनेशन बचा रहा जान!

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बार ट्रेंड में कुछ खास भी देखने को मिल रहा है. वह यह कि जिन लोगों ने टीकाकरण कराया था उनकी मौतें कम हुई हैं. 11 जनवरी को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पांच से 9 जनवरी से बीच शहर में 46 मौतें हुईं. इनमें से 35 मरीज ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली थी. वहीं, मुंबई में छह जनवरी को जो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे उनमें से 96 फीसदी ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया था.

Youtube Videos

Related post