• January 15, 2025
 गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आज सौगात देंगे सीएम योगी

खबरी इंडिया, गोरखपुर।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गोरखपुर में बना है प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र का पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

आईटीआई, पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज, शोधपीठ, सीएचसी, फोरलेन, ओवरब्रिज समेत अनेक सड़कों की मिलेगी सौगात।

1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों जनपद को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, गुरु गोरखनाथ शोधपीठ, राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रावास, ड्रग वेयरहाउस, ओवरब्रिज, फोरलेन, कई सडकों-नालियों समेत हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है।

गुरुवार को गोरखपुर की विकास यात्रा में उस वक्त स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा, जब मुख्यमंत्री यहां रामगढ़ताल के समीप वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अनुपम सौगात है। प्रदेश में यह सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र का इकलौता वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। राज्य में कुछ शहरों में वाटर पार्क हैं तो सिर्फ मनोरंजन के लिए। जबकि गोरखपुर का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं व इस संबंध में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। वाटर स्पोर्ट्स का 2018 में शिलान्यास करते हुए ही मुख्यमंत्री ने इसका निर्देश दिया था। उनकी मंशा के मुताबिक यह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोवा जैसे समुद्र तटीय शहरों की तर्ज पर रोमांचक जल क्रीड़ा की सुविधा देने को पूरी तरह तैयार है। कॉम्प्लेक्स परिसर में खिलाड़ियों व प्रशिक्षुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था है तो इससे होकर एक रास्ता सीधे 1700 एकड़ में फैले रामगढ़ताल को जाता है जहां जल क्रीड़ा व विभिन्न प्रकार की बोटिंग, स्कीइंग, वाटर बाइकिंग आदि के रोमांच का आनंद उठाया जा सकेगा। कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री गुरुवार को खुद भी इस रोमांच का हिस्सा बनेंगे।

प्री न्यू ईयर गिफ्ट का सीएम खोलेंगे पिटारा
गुरुवार को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करने के साथ ही सीएम योगी गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्री न्यू ईयर गिफ्ट का पिटारा खोलेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें 1020 करोड़ रुपये की 102 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 285 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा।

सीएम के हाथों आज इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स – 44.75 करोड़
  • आईटीआई जंगल कौडिय़ा – 7 करोड़ रुपये
  • आईटीआई सहजनवा – 7.29 करोड़
  • आईटीआई भटहट – 9.02 करोड़
  • राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज – 4.41करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास – 9.52 करोड़
  • सीएचसी उसवा बाबू – 5.52 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवा – 15.79 करोड़
  • गुरु गोरखनाथ शोध पीठ – 11.56 करोड़
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी – 66 करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास – 4.55 करोड़

इन प्रमुख विकास परियोजनाओं का आज शिलान्यास करेंगे सीएम

  • ड्रग वेयरहाउस – 9.32 करोड़ रुपये
  • नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
  • अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर – 14.02 करोड़
  • चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज – 59.44 करोड़

Youtube Videos

Related post