पीएम मोदी ने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। ये योजनाएं करीब 9600 करोड़ रुपए की हैं। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्क्रीन पर इसे देखा। अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि खाद कारखाना और एम्स के लिए लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया हैै।
-पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक यह पूरा क्षेत्र सिर्फ एक बीआरडी मेडिकल कालेज पर निर्भर था। आज इतना बड़ा एम्स बन गया। रिसर्च सेंटर की अपनी बिल्डिंग तैयार है। एम्स का शिलान्यास करने आया था तब भी कहा था कि इस क्षेत्र को दिमागी बुखार से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। आज उस मेहनत का असर दिख रहा है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में बीमारी पर 90 प्रतिशत तक अंकुश लग गया है। जो बीमार पड़ते भी हैं उनकी भी जान बचाई जा रही है। योगी सरकार के काम की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।
-पीएम मोदी ने कहा कि खाने के तेल के आयात के लिए हर साल करोड़ों रुपए विदेश भेजता है। पेट्रोल-डीजल के आयात को भी इथेनॉल के जरिए कम करने की कोशिश की जा रही है। पहले सिर्फ 20 करोड़ लीटर इथेनॉल तेल कंपनियों को दिया था। आज सौ करोड़ लीटर से ज्यादा इथेनॉल अकेले यूपी के किसान तेल कंपनियों को दे रहे हैं। पीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य तीन सौ रुपए तक बढ़ाए जाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की।
-भीड़ देख गदगद हुए पीएम मोदी, बोले-आपके प्यार और विश्वास से दिन-रात काम करने की ऊर्जा देता है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेकनीयत से काम होता है तब आपदाएं भी बाधा नहीं बनती हैं। उन्होंने कहा कि आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।–5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।
-पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा-धर्म, आध्यात्म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन। आप सब लोग जोवने खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं आज ऊ घड़ी आ गईल बात। आप सबके बहुत बहुत बधाई।
-पीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद लोगों को स्क्रीन पर गोरखपुर खाद कारखाना, गोरखपुर एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर के बारे में बारी-बारी लघु फिल्में दिखाई जा रही हैं।
-पीएम मोदी ने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्क्रीन पर इसे देखा।
-2017 के पहले जहां यूपी के सिर्फ 12 जिलों में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 17 मेडिकल कालेज थे। आज 59 जिलों में मेडिकल कालेज हैं। जहां नहीं हैं वहां के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में यूपी लगातार मजबूत हो रहा है। पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं। आज इन पर लगाम लगी हैै।
-सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल को बीमारियों का क्षेत्र माना जाता था। पहले मलेरिया, कालाजार फिर इंसेफेलाइटिस से हर वर्ष सैकड़ों मौतें होती थीं। सरकारें मौन रहती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां गोरखपुर एम्स का 2016 में शिलान्यास किया था वहीं आज वे इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। यूपी में अब 17 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कैंपेन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चला रहा है। उनके नेतृत्व में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है। जिले-जिले में मेडिकल कालेज बन रहे हैं। कहीं शुरू हो चुके हैं कहीं होने वाले हैं।
-मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी को अपने बीच पाकर पूर्वांचल देव आनंद का उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि जिस काम को पूर्व की सरकारों ने नामुमकिन बनाया था आज उसे अपने नाम के अनुरूप ‘मोदी है तो मुमकिन है’, प्रधानमंत्री जी ने संभव बनाया है। गोरखपुर खाद कारखाना 1990 में बंद हो गया था। 2016 तक 24 वर्षों में किसी ने सुध नहीं ली। 2016 में पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। आज यहां बना नया कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ी क्षमता का बनकर तैयार हो गया है। आज उद्घाटन भी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से हो रहा है।
–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर में स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज यहां 9,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
Youtube Videos
1/2फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशनभारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.ब्लास्ट देख सहमे लोगजब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Biharअगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैंइसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागतसदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।1/2