बार्सिलोना ने यूएफा चैंपियंस लीग में डॉयनेमो कीव को हराया
–——————-
बार्सिलोना: बार्सिलोना ने यूएफा चैंपियंस लीग में डॉयनेमो कीव को हराकर पहला अंक अर्जित किया। बार्सिलोना की ओर से जेरार्ड पीक ने खेल के 36वें मिनट में एकमात्र गोल किया जिससे टीम को 1-0 की बढ़त मिल गई। इस जीत के साथ वह अपने यूएफा चैपिंयस लीग के अंतिम 16 में जगह बनाने के उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इससे पहले बार्सिलोना की टीमो को बायर्न म्यूनिख और बेनफिका से 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी। डॉयनेमो की टीम लगतार गोल की तालाश में रही पर उन्हें निराशा हाथ लगी। बार्सिलोना ने लागतार अक्रमकता से खेलते रहे और एक गोल करने में कामयाब हुए।
पीक ने गोल करने के अलावा डिफेंस में भी अपना काफी योगदान दिया और डायनमों के स्ट्राइकरों को गोल करने से रोकते रहे।
अब बार्सिलोना एल क्लासिको में रविवार को रियल मैड्रिड का सामना करेगा।