UCEED 2022 Answer Key: डिजाइन अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस 2022 की प्रोविजनल आंसर-की आज जारी की जाएगी. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 27 जनवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे की ओर से 23 जनवरी 2022 को किया गया था.
UCEED 2022 Answer Key: डिजाइन अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस 2022 (UCEED Exam 2022) की प्रोविजनल आंसर-की (UCEED 2022 Response Sheet) आज यानी 25 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी. आंसर-की आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जारी की जाएगी. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था.
बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 27 जनवरी शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परीक्षा की फाइलन आंसर-की 31 जनवरी 2022 को आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जारी की जाएगी.
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 थी. वहीं 500 रुपए लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2021 तक चली थी. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद में डिजाइन स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे.
UCEED Answer Key 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर-की
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए UCEED 2022 Provisional Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
4.प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.