• January 22, 2025
 ट्रेजरी बाबू को खलीलाबाद में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार

20 हजार घूस लेते ट्रेज़री का सहायक लेखाकार अवधेश मिश्र संत कबीर नगर से गिरफ्तार छठा पे कमीशन से 7वां पे कमीशन का पुनरीक्षण कर एरियर 124522 रूपया का भुगतान करने के लिए अभियुक्त सहायक लेखाकार ट्रेजरी संत कबीर नगर को ACO गोरखपुर विधिक कार्यवाही कर रही।

  • 20 हजार घूस लेते ट्रेज़री का सहायक लेखाकार अवधेश मिश्र संत कबीर नगर से गिरफ्तार

खबरी इंडिया, गोरखपुर। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को संतकबीरनगर-ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को घूूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। अवधेश मिश्रा धनघटा थाना के खाजो गांव के रहने वाले रजनीश राय से 01 लाख 24 हज़ार 522 रुपये की भुगतान के लिए घूूस मांग रहे थेे। घूस लेते हुए एंटी करप्‍शन टीम ने मंंगलवार काे गिरफ्तार किया।  

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

पीड़ित लगा रहा था ट्रेजरी का चक्कर

बतादें कि मामला ग्राम खाजो के रहने वाले रजनीश राय का है। रजनीश राय पिछले कई दिनों से अपनी माता का एरियर निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रहे थे। एरिया निकलवाने के एवज में ट्रेजरी बाबू ने उनसे 20 हजार रुपये मांग रहे थे। जिसे लेकर रजनीश एंटी करप्शन टीम को शिकायत की मंगलवार की सुबह घूस लेते हुए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। 

 

 

छठा पे कमीशन से 7वां पे कमीशन का पुनरीक्षण कर एरियर 124522 रूपया का भुगतान करने के लिए अभियुक्त सहायक लेखाकार ट्रेजरी संत कबीर नगर को ACO गोरखपुर विधिक कार्यवाही कर रही।
: SSP/DIG राजीव मल्होत्रा

Youtube Videos