- 20 हजार घूस लेते ट्रेज़री का सहायक लेखाकार अवधेश मिश्र संत कबीर नगर से गिरफ्तार
खबरी इंडिया, गोरखपुर। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को संतकबीरनगर-ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को घूूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। अवधेश मिश्रा धनघटा थाना के खाजो गांव के रहने वाले रजनीश राय से 01 लाख 24 हज़ार 522 रुपये की भुगतान के लिए घूूस मांग रहे थेे। घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने मंंगलवार काे गिरफ्तार किया।
पीड़ित लगा रहा था ट्रेजरी का चक्कर
बतादें कि मामला ग्राम खाजो के रहने वाले रजनीश राय का है। रजनीश राय पिछले कई दिनों से अपनी माता का एरियर निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रहे थे। एरिया निकलवाने के एवज में ट्रेजरी बाबू ने उनसे 20 हजार रुपये मांग रहे थे। जिसे लेकर रजनीश एंटी करप्शन टीम को शिकायत की मंगलवार की सुबह घूस लेते हुए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया।
छठा पे कमीशन से 7वां पे कमीशन का पुनरीक्षण कर एरियर 124522 रूपया का भुगतान करने के लिए अभियुक्त सहायक लेखाकार ट्रेजरी संत कबीर नगर को ACO गोरखपुर विधिक कार्यवाही कर रही।
: SSP/DIG राजीव मल्होत्रा