• July 8, 2025
 ओमिक्रॉन के यह हैं लक्षण-नजर आने पर तुरंत करवाएं जांच

नई दिल्‍ली। जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीका से भारत के कई राज्यों में लौटे लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है, उनसे साफ नजर आ रहा है कि अगर अब भी सावधानी नहीं बरती गई तो निश्चित ही यूपी में भी इससे प्रभावित लोग पाए जा सकते हैं। क्योंकि जो लोग ओमिक्रॉन से प्रभावित हैं, उनमें बहुत सामान्य से लक्षण नजर आए हैं, इस कारण यह वैरिएंट आसानी से फैल सकता है, इसलिए सभी को तुरंत जागरूक होना पड़ेगा, तभी इस वैरिएंट से निजात पाई जा सकती है और इसे मध्यप्रदेश में आने से रोका जा सकता है।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

आसानी से नहीं होती पहचान
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण लोग काफी दहशत में हैं, लेकिन जिस प्रकार के लक्षण दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों में पाए गए हैं। उनसे साफ पता चलता है कि आपको अलर्ट रहने की काफी जरूरत है। क्योंकि इस वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आते हैं, बहुत सामान्य से लक्षण होने के कारण व्यक्ति इसकी आसानी से पहचान नहीं कर पाता है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। लोगों के सम्पर्क में आने से बचें और मास्क सहित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, फिर भी आपको इनमें से कुछ लक्षण नजर आए तो उन्हें नजर अंदाज भी नहीं करें, क्योंकि इस प्रकार के लक्षण दक्षिण अफ्रीका से आए पॉजिटिव लोगों में नजर आए हैं।

बहुत सामान्य हैं लक्षण
इस बारे में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इस वैरिएंट के लक्षण बहुत अधिक गंभीर नहीं होते हैं, व्यक्ति में इसके लक्षण बहुत सामान्य और हल्के होने के कारण पता ही नहीं चलता है कि व्यक्ति इससे संक्रमित है। इस कारण इसके बहुत जल्दी फैलने की समस्या रहती है। इसलिए अगर आपको भी उक्त कोई लक्षण नजर आए तो तुरंत जांच करवाएं। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कंट्रोल किया जा सकता है।
आरटीपीसीआर से ही जांच संभव
सूत्रों की माने तो करीब 29 देशों में ओमिक्रॉन के अब तक करीब 373 मामले सामने आए हैं। ऐसे में हाई रिस्क वाले देशों से आनेवालों का आरटीपीसीआर करना जरूरी है, क्योंकि आरटीपीसीआर के अलावा इसकी जांच संभव नहीं है। यह अन्य जांच से पकड़ में भी नहीं आता है। हालांकि अन्य देशों से आनेवाले लोगों को नेगेटिव पाए जाने पर कम से कम 7 दिन के लिए होम क्वारंनटीन किया जाना हैं।

यह लक्षण नजर आए

  • शरीर में बहुत अधिक थकान।
  • जरूरत से ज्याद कमजोरी।
  • बुखार।

कर्नाटक में आए डॉक्टर को यह नजर आए लक्षण
दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाए जाने के बाद हडकंप मच गया है। इन लोगों की उम्र 46 और 66 वर्ष बताई जा रही है। इसमें एक ४६ वर्षीय डॉक्टर को जब बहुत अधिक थकान, कमजोरी और बुखार महसूस हुआ तो उन्होंने टेस्ट करवाया था,उनकी साईकिल थ्रेशहोल्ड वैल्यू कम होना। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Youtube Videos