नई दिल्ली, : कोरोना महामारी के कहर से दुनिया को निजात मिलने के आसार एक बार फिर घूमिल होते नजर आ रहे हैं। यह वजह है कि कोरोना के नये अवतार के आगमन की खबर से दुनिया के शेयर बाजार लाचार हो गए। भारतीय शेयर बाजार में भी अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को कोहराम का आलम बना रहा। बिकवाली के भारी दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना के नये वेरियंट की पुष्टि हो गई है और विश्व स्वास्थ्य संगठन नेइसे ओमिक्रोन नाम दिया है।
बंबई स्टाॅक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह के मुकाबले 2,528.86 अंकों यानी 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 738.35 अंकों यानी 4.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17,026.45 पर बंद हुआ।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 1,072.11 अंकों यानी 4.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,846.51 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्माॅल-कैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 726.82 अंकों यानी 2.52 फीसदी की गिरावट के साथ 28,071.41 पर ठहरा।
शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ हुई जब सेंसेक्स 1,170.12 अंकों यानी 1.96 फीसदी टूटकर 58,465.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 348.25 अंकों यानी 1.96 फीसदी फिसलकर 17,416.55 पर रूका। यूरोप में कोरोना के मामले बढ़ने और आस्ट्रेलिया में लाॅकडाउन के कारण खराब वैश्विक संकेतों के साथ-साथ देश के राजनीतिक गलियारों की हलचलों का भी बाजार पर असर रहा क्योंकि सरकार ने नये कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया।
हालांकि अगले दिन शेयर बाजार की गिरावट थम गई। सेंसेक्स मंगलवार को बीते सत्र के मुकाबले 198.44 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58,664.33 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 86.80 अंकों यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 17,415.05 पर बंद हुआ।
फिर बुधवार को बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स बीते सत्र से 323.34 अंकों यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 58,340.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 88.30 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 17,415.05 पर बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के चैथे सत्र में गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के बाद सेंसेक्स 454.10 अंकों यानी 0.78 फीसदी की बढ़त बनाकर 58,795.09 पर ठहरा। निफ्टी भी 121.20 अंकों यानी 0.70 फीसदी चढ़कर 17,536.25 पर बंद हुआ।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरियंट आने की खबर के बाद एशियाई बाजारों में मचे कोहराम के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स् 1,687.94 अंकों यानी 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 पर ठहरा। वहीं, निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 509.80 अंकों यानी 2.91 फीसदी लुढ़ककर 17,026.45 पर बंद हुआ।