
- दो संक्रमितों के 20 संपर्कियों के लिए गए नमूने
- शनिवार को बुजुर्ग और युवक मिले थे संक्रमित
- बीआरडी मेडिकल कालेज और निजी पैथोलॉजी की जांच में मिले थे संक्रमित
खबरी इंडिया, गोरखपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हलकान हो गया है। शनिवार को बुजुर्ग और युवक संक्रमित मिले। इनके बीस संपर्कियों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूने लिए।
बेतियाहाता निवासी युवक की तबीयत खराब हुई। उसने शनिवार को निजी पैथोलॉजी में कोविड जांच कराई। जांच में वह संक्रमित मिले। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आंख का इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग भी कोविड जांच में संक्रमित मिले थे। एक दिन में दो संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों संक्रमितों के घर पहुंची। टीम ने बेतियाहाता निवासी युवक के सेहत की जांच की। जांच में उसकी तबीयत पहले से काफी बेहतर मिली। यहां पर टीम ने आठ संपर्कियों के नमूने लिए। इसके बाद टीम बुजुर्ग के घर पहुंची। बुजुर्ग के सेहत की जांच की। वह एसिम्टोमेटिक हैं। यहां पर उनके 12 संपर्कियों के नमूने लिए गए।
शनिवार को दो संक्रमित मिले थे। रविवार को दोनों संक्रमितों के घर पर टीमें भेजी गई। वहां से 20 संपर्कियों के नमूने लिए गए।
डॉ. एके सिंह, एसीएमओ व नोडल अधिकारी कोविड जांच
दोनों संक्रमितों के नमूने भेजे जाएंगे जिनोम सिक्वेंसिंग को
जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हैरत में डाल दिया है। संक्रमण का प्रसार कर रहे वायरस की पहचान को लेकर विभाग संजीदा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमितों का जिनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है। इसके लिए सोमवार को दोनों के नमूने जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू में भेजे जाएंगे। विभाग के मुताबिक दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
तीनों नमूनों की नहीं मिली रिपोर्ट
बीआरडी मेडिकल कालेज से जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए अब तक तीन मरीजों के नमूने भेजे जा चुके हैं। तीनों नमूनों की रिपोर्ट नहीं मिली है। यह नमूने लखनऊ स्थित केजीएमयू में भेजे गए हैं।
Youtube Videos
















