ICMR और NIV ने रैपिड कोविड टेस्ट की नई किट डेवलप की है। इसके इस्तेमाल से कोरोना टेस्ट की लागत 40% तक घट जाएगी। साथ ही 30 मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। 2 हफ्ते के भीतर एयरपोर्ट्स और दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों को देखते हुए इस किट का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है।
MP में 24 घंटे में 14 नए केस, भोपाल में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव मिले
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन बाद फिर भोपाल में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव आए हैं। इसमें UK और कनाडा से लौटे 2 व्यक्ति भी शामिल हैं। इन दोनों को भोपाल के काटजू अस्पताल में अन्य मरीजों से आइसोलेट करके रखा गया है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दोनों के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा इंदौर में 6 और बैतूल में एक युवक पॉजिटिव मिला है।
कोवीशील्ड के प्रोडक्शन में 50% की कटौती होगी
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का प्रोडक्शन अगले हफ्ते से 50% घटाने जा रहा है। SII के CEO आधार पूनावाला ने कहा, “कोवीशील्ड की सप्लाई फिलहाल डिमांड से ज्यादा है। ऐसे में प्रोडक्शन कम करना होगा। सरकार ने सप्लाई को लेकर जो ऑर्डर दिए हैं, उन्हें अगले हफ्ते पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन की जरूरी संख्या को लेकर जानकारी मांगी है। कंपनी फिलहाल एक महीने में 25-27 करोड़ डोज बना रही है।”