मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने से पहले टैंपू से कूद कर फरार होने का किया नाकाम कोशिश
चालान पर लेकर आए सिपाहियों को घंटो किया परेशान
गोरखपुर। पिपराइच थाना अंतर्गत नैयापार निवासी आकाश दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वाणिज्य
संकाय के सामने मचाया उत्पात बुलाना पड़ा पीआरबी कड़ी मशक्कत के बाद सिपाहियों ने मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश।
बन्तु पागल आकाश अपने ग्राम वासियों को आय दिन मार पीटाई के साथ ही उलझता रहता है। जिससे ग्रामवासी व आकाश के घर वाले भी परेशान रहते है। इसकी सूचना घर वालों ने पिपराइच पुलिस को दी, जिसका चालान 151 में किया गया।
थाने के दो सिपाहियों ने बन्तु पागल आकाश को रिजर्व टैंपू से लेकर चली। रास्ते में तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब बन्तु पागल को पता चला कि अब तहसील पहुंचने वाले हैं तो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के सामने ब्रेकर पर टैंपू धीमा होते ही टेम्पू से कूद कर भागने लगा। पिपराइच से लेकर आ रहे दोनों सिपाहियों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह राहगीरों की मदद से पागल आकाश को पकड़ सके लेकिन टेंपो में बैठने के लिए तमाम तरह का नाटक करने लगा। दोनों सिपाहियों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पीआरवी की मदद ली। उसके बाद भी आकाश को लगभग आधे दर्जन सिपाही अपने नियंत्रण में नहीं कर पाये। धीरे-धीरे करके दर्जनभर से अधिक सिपाही इकट्ठा हो गए तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आकाश को नियंत्रण में लेखकर सदर तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सकें। मजिस्ट्रेट ने जमानत मंजूर कर रिहा कर दिया। रिहा होने के बाद सारा पागलपन आकाश का खत्म हो गया। वहां से आराम से अपने मां के साथ घर के लिए रवाना हो गया। इसके पहले भी इसका चालान 151 किया जा चुका है।