• February 16, 2025
 सर्दियों में सेहत के लिए वरदान है शकरकंद, रोज खाने से मिलेंगे ये 7 गजब के फायदे

Sweet Potato Benefit: सर्दियों में शकरकंद खाने के कई फायदे हैं. यह पौष्टिक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. शकरकंद में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर पाया जाता है. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक 200 ग्राम शकरकंद में 180 कैलोरी ऊर्जा मिलती है. शकरकंद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता है. यानी इससे शुगर बढ़ाने वाले तत्व मौजूद नहीं होते. इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के बेहतर फूड है. शकरकंद में विटामिन ए की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो आंखों की हेल्थ के लिए अच्छी है.

नई दिल्ली: सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potatoes) का सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचाएगा. शकरकंद (Sweet Potatoes) में मौजूद पोषक तत्व डाइजेशन से लेकर स्किन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा और इम्युनिटी भी मजबूत होगी.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इम्यून​ सिस्टम के लिए बढ़िया

शकरकंद विटामिन डी का अच्छा सोर्स है. सर्दियों में विटामिन डी से भरपूर शकरकंद खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. जड़ वाली सब्जियों को आमतौर पर गर्मी पैदा करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है और शकरकंद को खाना ऐसे में सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

स्किन के लिए फायदेमंद 

स्किन के लिए भी शकरकंद का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें कैरोटेनॉयड्स की उच्च मात्रा होती है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है.

मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करें

सर्दियों में इसे खाना आपको भरपूर एनर्जी देगा. शकरकंद में विटामिन बी6 पाया जाता है. ये मेटाबॉलिज्म और नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है. शकरकंद में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है और ये डाइजेशन के लिए अच्छा होता है.

कैंसर के खतरे को कम करता है

शकरकंद में मौजूद बीटा कैरोटीन स्तन और ओवेरियन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. शकरकंद में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है, जो महिलाओं की प्रजनन क्षमता में सुधार करता है.

डायबिटीज में बेहद लाभकारी

शकरकंद मधुमेह के लिए पारंपरिक उपचार है. इनमें जटिल कार्बोहाइड्रेट और Adiponectin हार्मोन होते हैं. इनका कॉम्बिनेशन ब्लड शुगर को स्थिर रखता है.

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी

शकरकंद में मौजूद फाइबर की मात्रा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है. अगर आप ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो शकरकंद का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. इसमें पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल में रखता है.

ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद

ब्रेन हेल्थ के लिए भी शकरकंद का सेवन फायदेमंद है. शकरकंद में मौजूद कोलीन मस्तिष्क के विकास के लिए और मैंगनीज याददाश्त में सुधार लाने में आवश्यक है.

 

Youtube Videos