हाथरस। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ईकाइ नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा जी के निर्देशन में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।
नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की ओर से अगसौली चौराहा सिकंदराराऊ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पहलवान रामेश्वर यादव ने सबसे पहले सरस्वती माता की छविचित्र पर माल्यार्पण करे प्रतियागिता का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में पहलवान रामेश्वर यादव ने कहा कि युवाओं के उत्साहवर्धन को ऐसे आयोजन जरूरी है। युवाओं को आपसी भेद-भाव भुलाकर खेल की भावना से खेलना चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल हर व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि युवाओं को सफलता अपनी मेहनत से मिलती है। चाहे वह किसी भी स्तर पर हो। यदि मेहनत करोगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। मेहनत करने वाले को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत तो होती रहती है। जिन युवाओं ने प्रतियोगिता जीती है वो बधाई के पात्र है। जिन्होंने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है। वो आगे अच्छा अभ्यास करें। सिकन्दाराराऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रोहित कुमार ने कहा कि जब युवाओं का मन मस्तिष्क चुस्त दुरस्त होगा तभी नये भारत का निर्माण होगा। सिकन्दाराराऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंजुल कुमार ने कहा कि हम युवा कल की आशा है। वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग में से एक हैं।कार्यक्रम में सर्वप्रथम 800 मीटर पुरूष वर्ग की दौड का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान बबलू, द्वतीय जगनेश एवं तृतीय स्थान राहुल कुमार ने प्राप्त किया। उसके बाद 400 मीटर की महिला वर्ग की दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान जौली कुशवाहा, द्वितीय स्थान कुमारी गीता एवं तृतीय स्थान कुमारी मंजू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों को सिकन्दारा राऊ के स्वयंसेवक रोहित कुमार एवं अंजुल कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र का प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया। प्रतियागिता में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर अतिथियों ने उनके आने वाले समय की कामना की। प्रतियोगिता में रवेंद्र, प्रकाश, संतोष, एवं रमेंश को खेल-कूद प्रतियोगिता में रेफरी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवा/युवतियों में बबलू, जगनेश, राहुल, गीता, मंजू, जौली, आकाश, इमरान, टिंकू, अजय, नरेश, टीटू, ममतेश, ललित, गौरी, कुकी, कविता, शिवानी आदि ने प्रतिभाग किया।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2