• January 26, 2025
 शासन की योजनाओं में डकैती डालती थी सपा- बसपा की सरकार: सीएम

गरीबों का राशन हड़प जाते थे सपा-बसपा के नेता: योगी

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

राममंदिर बनने से हमारी पूरी पीढ़ी का उद्धार हो गया : मुख्यमंत्री

पिपराइच (गोरखपुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हर नागरिक को सुरक्षा, विकास और शासन की योजनाओं से जोड़ने वाली पार्टी है, तो दूसरी तरफ वह लोग हैं जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और विकास की योजनाओं में डकैती डालते थे । गरीबों का राशन तक हड़प जाते थे । बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करती थी । चेहरा देखकर बिजली आती थी। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबको पर्याप्त और निर्बाध बिजली दे रही है। हमारा बुलडोजर सड़क भी बना रहा है तो पेशेवर अपराधियों और माफिया की अवैध कमाई के पैसे से सरकार का खजाना भी भर रहा है ।

मुख्यमंत्री योगी, मंगलवार को पिपराइच विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी एवं सीटिंग विधायक महेंद्र पाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर हो रहा है। हम हर गरीब को मकान, शौचालय, वृद्धजनों, दिव्यागजनों को पेंशन और उपचार की सभी सुविधा दे रहे हैं। हमे खुशी है कि हम लोगों के रहते अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण होने से हमारी पूरी पीढ़ी का उद्धार हो गया जो पिछले पांच सौ सालों से लटका था। सपा, बसपा या कांग्रेस मंदिर का निर्माण कभी नही कराती । हमने जो कहा वह करके दिखाया। पिछले पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरी दी और दो करोड़ युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ा । सुरक्षा की गारंटी दी । आज पर्व और त्योहार शांति से मनाये जा रहे हैं। कोरोना कालखंड में डबल इंजन की सरकार माह में दो बार राशन के साथ दाल, तेल और नमक भी दे रही है। क्या इसके पहले मिलता था? उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गरीबों का राशन सपा- बसपा के नेता हड़प लेते थे। उन्होंने कहा कि हमने यह तय किया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली और दिवाली पर एक- एक फ्री सिलेंडर, 60 साल के ऊपर की महिलाओं को रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सुविधा देंगे। बेटी के विवाह के लिए दी जाने वाली 51 हजार की कन्यादान राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये देंगे। हर परिवार के एक युवा को सरकारी नौकरी या रोजगार से जोड़ेंगे।

Image
जनसभा को भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर निषाद, रामनरेश निषाद, लाल जी गुप्ता, रवींद्र निषाद, जितेंद्र जायसवाल, वरूण जी चौरसिया व सुग्रीव निषाद आदि ने भी संबोधित किया।

Youtube Videos

Related post