
दाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला बाग में मंगलवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस इस हत्या के घटना की तहकीकात करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवीन पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी नगला बाग नौगांव सादाबाद सोमवार रात घर से लापता हो गया। मंगलवार सुबह गांव के निकट जब युवक का रक्त रंजित शव मिला तो घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में परिजन और घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वजह भी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।