• January 25, 2025
 कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राजधानी के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुनवाई की। कोर्ट ने पिछले कुछ हफ्तों में किए गए उपायों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के दावों के बावजूद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा है। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘हमें लगता है कि कुछ नहीं हो रहा है और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। केवल समय बर्बाद हो रहा है।’ यह लगातार चौथा हफ्ता है जब कोर्ट ने राजधानी और आसपास के शहरों में सांसों के संकट पर दलीलें सुनीं। इसी बीच दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक कल से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को औद्योगिक और वाहनों से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसे बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मुख्य कारणों के तौर पर गिना जाता है। पिछले महीने दिवाली के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट आई है। हवा की बिगड़ती सेहत के लिए पराली जलाने को एक कारण बताया गया। इससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। एक महीने बीतने के बाद भी शहरवासी साफ हवा के लिए तरस रहे हैं।

10 दिन बंद रहने के बाद खुले थे स्कूल

दिल्ली में हवा की खराब स्थिति को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था। 10 दिन बाद सोमवार से इन्हें फिर खोला गया है। कोर्ट ने सिंघवी से कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों और ऑफिस को लेकर क्या कर रही है, इसपर निर्देश प्राप्त करें। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने औद्योगिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई और दिल्ली में वाहनों के प्रवेश पर रोक को लेकर कड़े सवाल पूछे।

स्कूल खोलने पर सरकार को फटकारा

वायु प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सीजेआी एनवी रमन्ना ने अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘तीन साल और चार साल के बच्चे स्कूल जा रहे हैं लेकिन वयस्क घर से काम कर रहे हैं। हम आपकी सरकार चलाने के लिए किसी को नियुक्त करेंगे।’ इसपर दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘स्कूलों में ‘लर्निंग लॉस’ को लेकर खूब बहस होती है। हमने ऑनलाइन के विकल्प के साथ स्कूलों को फिर से खोला है।’ इसके जवाब में सीजेआई ने कहा, ‘आप कह रहे हैं कि आपने इसे वैकल्पिक किया हुआ है। लेकिन घर पर कौन बैठना चाहता है? हमारे बच्चे और नाती-पोते हैं। हम जानते हैं कि महामारी के बाद से वे किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यदि आप कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम कल सख्त कार्रवाई करेंगे। हम आपको 24 घंटे दे रहे हैं।’

अगले आदेश तक स्कूल बंद

सुप्रीम कोर्ट के लताड़ लगाने के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक कल से दिल्ली के स्कूल बंद कर दिए हैं। इसकी जानकारी मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा, ‘शहर में मौजूदा वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’ इससे पहले कोर्ट ने कहा कि था आपने बड़ों के लिए वर्क फ्रॉम लागू किया हुआ है तो बच्चों को स्कूल जाने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है। कोर्ट से मिली लताड़ के बाद सरकार ने कल से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

Youtube Videos

Related post