गोरखपुर।गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायनपुर टोला मोहम्मदपुर में सोमवार की रात ससुराल आये युवक ने अपनी सास को चाकू मारकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायनपुर टोला मोहम्मदपुर निवासी मटेलू की मां सोनिया देवी सोमवार की रात मोबाइल से किसी से बात कर रही थी कि उसी बीच मटेलू का बहनोई रामप्रवेश निवासी कालेसर थाना गीडा शराब के नशे में आया और सास से किसी बात पर उलझ गया और चाकू निकाल कर सास सोनिया देवी के पीठ में मार दिया। बीच बचाव करने पहुंची मटेलू की बहन समरावती व भाभी को भी चाकू से मार दिया। घायल सोनिया देवी के इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वहीं बहन समरावती और भाभी रीना को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायल के पुत्र मटेलू के तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज कर ली।
इस सम्बंध में गुलरिहा थाना प्रभारी विनोद कुमार अग्निहोत्री ने बताया की सास को चाकू मारने का आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।