• October 12, 2024
 हमारी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीतना है : शनाका

हमारी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीतना है : शनाका

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

——————-

अबु धाबी: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीत कर यहां खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में प्रवेश करना है। नामिबिया को सात विकेट से हराने के बाद 2014 के टी20 विश्व विजेता को अब आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के लिए सबसे कठिन चुनौती देने वाली टीम कौन सी होगी इस पर शानाका ने कहा, हमारे लिए तीनों ग्रुप मैचों को जीतना ही प्राथमिकता है और यहां की परिस्थितियों में ढ़लने के बाद हमें मुख्य टूर्नामेंट में काफी मदद मिलेगी।

आयरलैंड की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। वह इससे पहले निदरलैंड को सात विकेट से हरा चुकी है और वह अपने टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

अगर श्रीलंका आयरलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो वह अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर लेगी क्योंकि उनके दो मैचों में चार अंक हो जाएंगे।

Youtube Videos