UP Elections: समाजवादी पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव लड़ाएगी
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर शहर सीट पर समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है. समाजवादी पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव लड़ाएगी.
आज ही सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उपेंद्र दत्त शुक्ला के बेटों ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
भाजपा के कद्दावर नेता थे उपेन्द्र शुक्ल
भाजपा संगठन के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले उपेंद्र दत्त शुक्ला गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा थे। पार्टी में लंबे समय तक संगठन की सेवा करने वाले उपेंद्र दत्त शुक्ला विभिन्न पदों पर भी रहे। कौड़ीराम विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए। इसके बाद साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी खाली हुई लोकसभा सदर सीट पर उपचुनाव में योगी ने स्व. उपेंद्र को ही अपना उत्तराधिकारी बनाते हुए बीजेपी से मैदान में उतारा था।
लेकिन सपा और निषाद पार्टी के गठबंधन वाले प्रत्याशी प्रवीण निषाद उन्हें यहां से हराकर सिर्फ योगी का अजेय किला ही नहीं ध्वस्त कर दिया, बल्कि वे गोरखपुर सदर से सांसद भी चुने गए। हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने प्रवीण निषाद को संतकरीबनगर से चुनाव मैदान में उतारा और वे अभी संतकबीरनगर से सांसद हैं।
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.