• January 21, 2025
 समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, 29 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  के लिए समाजवादी पार्टी- राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन (Samajwadi Party- RLD Alliance) ने 29 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन”, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची.’ 29 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में समाजवादी पार्टी के 10 प्रत्याशी हैं. जिन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलना किया गया है उसमें मेरठ, अलीगढ़, बागपत, बुलन्दशहर आदि शामिल हैं. मेरठ से गठबंधन ने रफ़ीक अंसारी को मैदान में उतारा है तो वहीं अलीगढ़ से ज़फ़र आलम पर दांव चला है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

Uttar Pradesh Election: समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, 29 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर

वहीं जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से मेहनत करेंगे! एक एक विधायक से बने

गी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार! बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद भी मौजूद रहे. बैठक बाद फैसला लिया गया है कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की सूची चरणवार तरीके से जारी करेगी. बैठक में अखिलेश के चाचा और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, केशव देव मौर्य, कृष्णा पटेल, संजय चौहान भी मौजदू रहे.

मेरठ से BJP विधायक ने थामा RLD का दामन

बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर राष्ट्रीय लोक दल जॉइन कर ली है. भड़ाना ने पिछली बार मेरठ के मीरापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. अवतार भड़ाना RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए. अवतार सिंह भड़ाना पश्चिम यूपी में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने वाले नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं. किसान आंदोलन के बाद से भाजपा का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है. इसी क्षेत्र से यूपी के सात चरणों के चुनाव की शुरुआत होनी है. ऐसे में अवतार सिंह भड़ाना का साथ छोड़ना बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

 

विधानसभा सीट प्रत्याशी
कैराना नाहिद हसन
चरथावल पंकज मलिक
खतौली राजपाल सैनी
किठौर शाहिद मंज़ूर
मेरठ रफ़ीक अंसारी
साहिबाबाद अमरपाल शर्मा
धौलाना असलम चौधरी
कोल सलमान सईद
अलीगढ़ ज़फ़र आलम
आगरा कैंट कुंवर सिंह वकील
बाह मधुसूदन शर्मा
बागपत अहमद हमीद
लोनी मदन भैय्या
मोदीनगर सुदेश शर्मा
जेवर अवतार भड़ाना
सादाबाद प्रदीप चौधरी
फ़तेहपुर सीकरी बृजेश चाहर
छाता तेजपाल सिंह
बुलन्दशहर हाजी युनस
रखैर भगवती प्रसाद सूर्यवंशी
स्याना दिलनवाज खान
पुरकाजी अनिल कुमार
खैरागढ़ रौतान सिंह
नहटौर मुंशी राम
गोवर्धन प्रीतम सिंह

Youtube Videos

Related post