• March 26, 2025
 UP Election 2022: फ्री लैपटॉप, फ्री बिजली और फ्री खाद, किसानों-महिलाओं के लिए भी बड़े वादे, जानें सपा के घोषणापत्र में क्या-क्या

समाजवादी पार्टी ने यूपी असेंबली के पहले चरण के चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी किया

समाजवादी पार्टी ने यूपी असेंबली के पहले चरण के चुनाव से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी किया. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी का घोषणा पत्र (Samajwadi Party Manifesto) जारी करते हुए लोगों के लिए कई बड़े वादे किए. 

  • किसानों को 15 दिनों में मिलेगा भुगतान’
  • ‘सभी गांवों और कस्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे’
  • ‘पुलिस में महिलाओं की भर्ती के लिए चलेगा अभियान’

लखनऊ: Samajwadi Party Manifesto For Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को ‘समाजवादी पार्टी वचन पत्र’ नाम दिया है. साथ ही लिखा गया है ’22 में 22 वचन’. घोषणापत्र में 22 वचनों का एलान एक एक कर खुद अखिलेश यादव ने किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम ‘सत्य वचन और अटूट वादा’ के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एसपी ने जब भी कोई वादा किया है तो सरकार बनने पर उनको पूरा किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

घोषणापत्र की बड़ी बातें

सभी फसलों के लिए एमएसपी.

गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान.

छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा.

किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और किसान स्मारक बनाया जाएगा.

बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्श 2 सिलेंडर.

12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.

300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी.

सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा.

कारीगर बजार स्थापित किया जाएगा.

दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त और ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी फ्री दी जाएगी.

अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.

1090 को फिर मजबूत करेंगे, ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था होगी.

लड़कियों की शिक्षा केजी से पिजी तक मुफ्त.

बुज़ुर्गों को 18 हज़ार रुपये की पेंशन का वादा.

हर ज़िले में बनेंगे मॉडल स्कूल, यूनिवर्सिटी की सीटों को डबल करेंगे.

15 हज़ार रुपये बीपीएल महिलाओं को प्रसव के समय दिया जाएगा.

समाजवादी किराना शुरू की जाएगी, 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी.

डायल 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेंगे.

समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना दोबारा शुरू किया जाएगा.

किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा, ऋण मुक्ति कानून बनेगा.

सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम मौजूदा और नए उद्योग के लिए बनेगा.

Uttar Pradesh Election Akhilesh Yadav announce SP Manifesto for UP ANN

‘किसानों को 15 दिनों में मिलेगा भुगतान’

किसानों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी किसानों की फसलों की एमएसपी तय की जाएगी. गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों में किया जाएगा. सभी किसानों को 4 साल में कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी. जो किसान पिछले साल हुए आंदोलन में मारे गए हैं, उनकी याद में किसान स्मारक बनाया जाएगा.’

उन्होंने कहा, सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा. लड़कियों की शिक्षा को केजी से पीजी तक फ़्री किया जाएगा. कन्या विद्या धन दिया जाएगा और इंटर पास करने पर बेटियों को 36,000 रूपये एकमुश्त देंगे. समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे. जरूरतमंद लोगों को 10 रूपये में समाजवादी थाली दी जाएगी और किराना स्टोर से कम रेट पर राशन दिया जाएगा.’

‘सभी गांवों और कस्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे’

यूपी में क़ानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी गांवों और कस्बों में एक साल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रदेश में डायल 112 को और सशक्त किया जाएगा. सभी थानों और तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.’

शिक्षा पर अखिलेश यादव ने वादा किया, ‘हम हर ज़िले में मॉडल स्कूल बनाएंगे. 12वीं पास सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिए जाएंगे. सभी जिलों में मिलिट्री स्कूल स्थापित किए जाएंगे. वर्ष 2027 तक यूपी को शत प्रतिशत साक्षर राज्य बनाया जाएगा. पर्यावरण शिक्षा को सभी कक्षाओं में अनिवार्य किया जाएगा. यूपी में शिक्षा सेक्टर में सभी रिक्त पदों पर 1 साल में नियुक्ति की जाएगी. संविदा और अल्प अवधि नौकरी को बंद किया जाएगा और स्थाई नौकरी दी जाएगी. वित्तविहीन स्कूल के शिक्षकों को 5 हज़ार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा’

‘लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी’

उन्होंने कहा कि सभी ग़रीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा और सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी. राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा. शहरों में फ्री वाई फाई जोन स्थापित किया जाएगा और यूपी में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस को अपग्रेड किया जाएगा. इसके साथ ही एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी जिलों में किसान बाजार स्थापित किए जाएंगे. हर जिले में स्मार्ट विलेज क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे. गाय के दूध को बढ़ावा देने के लिए सरकार उस पर 3-4 रूपये ज्यादा देने की व्यवस्था करेगी. प्रदेश में समाजवादी अंत्योदय योजना शुरू की जाएगी. दाल, चावल, गेंहू, तेल और अन्य सामान देने का भी वादा किया गया है.’

बड़े शहरों में शुरू की जाएगी मेट्रो सेवा’

उन्होंने कहा, आगरा, ‘प्रयागराज व अन्य प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही आगरा, प्रयागराज, मथुरा समेत अन्य स्थलों पर रिवरफ्रंट बनाए जाएंगे. वाराणसी में भी रिवरफ्रंट बनाया जाएगा. सूख चुकी नदियों और जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.’

‘मीडिया और वकीलों के लिए लाई जाएगी पॉलिसी’

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘यूपी में एसपी सरकार बनने पर व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किया जाएगा. बड़े शहरों में वकीलों के लिए ग्रुप हाउसिंग की व्यवस्था की जाएगी. मीडिया पॉलिसी लाई जाएगी, ताकि मीडिया को भी सुविधाएं मिल पाएं. आईटी सेक्टर में 22 लाख अच्छी नौकरियाँ दी जाएंगी. यूपी सरकार में 11 लाख पद खाली हैं, उन सभी को भरा जाएगा. ग्रीन फोर्स बनाई जाएगी, नदियों और जंगलों की रक्षा के लिए शहरों को डिकंजस्ट किया जाएगा, इस पर नीति बनाने पर काम होगा.’

‘निषाद और केवट समाज की होगी मदद’

उन्होंने वादा किया, ‘निषाद और केवट समाज के लोगों को वित्तीय मदद भी की जाएगी. विश्वकर्मा समाज के लोगों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी. किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए पॉलिसी लाएंगे. बीजेपी का संकल्प पत्र, गल्प पत्र है. जो केवल कोरी कल्पना करता है. किसानों को फ़्री खाद देने का खर्च 3,750 करोड़ आ रहा है. फ़्री एलपीजी का खर्च 3,250 करोड़ आ रहा है. हमने जो भी वादे किए हैं, सबका खर्च पहले निकाला है, तब वादे किए हैं. इन सबको पूरा किया जाएगा.’

‘पुलिस में महिलाओं की भर्ती के लिए चलेगा अभियान’

सपा मुखिया ने कहा, ‘पुलिस बल में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा. पुलिस के अंदर अलग से महिला पुलिस इकाई बनाई जाएगी. यूपी पुलिस बल में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा. सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक वीकली ऑफ़ दिया जाएगा. सीएम जन सुरक्षा सेल का गठन किया जाएगा. अपराध के खिलाफ़ ये सेल काम करेगा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘पूरे यूपी में एक्सप्रेस वे का नेटवर्क तैयार कर जनता को समर्पित करेंगे. यूपी के किसी कोने से लखनऊ में पहुंचने में 5-5:30 घंटे लगेंगे. 2024 तक सभी ज़िलों में 4 लेन सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए बनाई जाएंगी. साइकिल हाईवे के नेटवर्क की भी व्यवस्था की जाएगी. महिलाओं को 18,000 रूपये प्रतिवर्ष पेंशन देंगे. फिरोज़ाबाद में ग्लास सिटी बनाई जाएगी.’

Youtube Videos