
Russia Ukraine War: खबरों के मुताबिक, पुतिन का परिवार साइबेरिया की अंडरग्राउंड सिटी में रहता है. पुतिन के परिवार पर परमाणु हमले का कोई असर नहीं होगा.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज छठा दिन है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि न्यूक्लियर अटैक (Nuclear Attack) की अटकलों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने परिवार के सेफ लोकेशन में पहुंचा दिया है. यह इसलिए क्योंकि परमाणु हमले में पुतिन का परिवार बचा रहेगा. खबरों के मुताबिक, पुतिन का परिवार साइबेरिया की अंडरग्राउंड सिटी में रहता है. पुतिन के परिवार पर परमाणु हमले का कोई असर नहीं होगा. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तल्खी और बढ़ गई है. दोनों देश एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं है.
दरअसल, क्रेमलिन ने परमाणु युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सप्ताहांत के आदेश के बाद उसके भूमि, वायु और समुद्री परमाणु बल हाई अलर्ट पर हैं. नाटो के पास स्वयं कोई परमाणु अस्त्र नहीं है, लेकिन इसके तीन सदस्यों-अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के पास परमाणु अस्त्रों का भंडार है.
हमारी एटमी तैयारियों में कोई बदलाव नहीं-NATO प्रमुख
उधर, नाटो ने कहा है कि रूस की धमकियों का नाटो पर कोई असर नहीं होगा. नाटो प्रमुख ने कहा कि हमारी एटमी तैयारियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने रूस की धमकियों के बावजूद गठबंधन को अपनी परमाणु अस्त्र चेतावनी के स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं दिखती. गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ यूरोपीय सुरक्षा पर बातचीत के बाद एसोसिएटेड प्रेस से बात की. वे मध्य पोलैंड के लस्क में एक एअर बेस पर मिले जहाँ नाटो के पोलैंड और अमेरिकी लड़ाकू जेट विमान मौजूद हैं. स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘हम हमेशा वही करेंगे जो हमारे सहयोगियों की रक्षा और बचाव के लिए आवश्यक है, लेकिन हमें नहीं लगता कि नाटो के परमाणु बलों के चेतावनी स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता है.’
Youtube Videos
















