• January 13, 2025
 चौपाल में समाजवादी पार्टी को जिताने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया  संकल्प

खबरी इंंडिया, नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा पुस्ता पार ककराला गांव में समाजवादी चौपाल का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर के संयोजन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव एवं संचालन जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने किया। कार्यकर्ताओं द्वारा नोएडा ग्रामीण के पदाधिकारियों का फूल मालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कॉलोनी वासियों ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी को जिताने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर, किसान , नौजवान की पार्टी है। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। सामाजिक समरसता को नष्ट करने का काम किया है भाजपा सरकार ने जबकि सपा शासनकाल में सभी धर्म वर्गों का सम्मान किया गया। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो जाएगा।
इस अवसर पर सपा ग्रामीण जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा सरकार में नोएडा में ऐतिहासिक विकास कार्य किये गए । सेक्टर 39 में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर 33 में शिल्प हाट, सेक्टर 35 में नारी निकेतन, होशियार पुर गांव में बालिका इंटर कॉलेज, सर्फाबाद गांव में इंडोर स्टेडियम, नोएडा में मेट्रो का परिचालन, सेक्टर 18 में मल्टीलेवल पार्किंग, अंडर पास, एलिवेटेड रोड़, कॉलोनियों का विकास सहित इतने विकास कार्य किये जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता। जबकि भाजपा सरकार ने पूरे कार्यकाल में कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिसका शिलान्यास किया हो और उद्घाटन भी किया हो। अबकी बार इस जनविरोधी सरकार को हटाकर विकासवादी सपा सरकार को बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, लखन यादव, किरन पाल भूड़ा, गौरव यादव , सिराजुद्दीन मलिक, शहाबुद्दीन, जबरुद्दीन , आबिद, शमशाद, हाजी मेहरबान, आमिर सद्दाम, लवली यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

Youtube Videos