
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में नवस्थापित आक्सीजन प्लांट’ का उद्घाटन रविवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फीता काटकर किया। सांसद रवि किशन ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय में नवस्थापित इस नए आक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है।
इस प्लांट के लग जाने से चिकित्सालय में कोविड संक्रमण के अतिरिक्त सामान्य दिनों में भी आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में रेलकर्मियों के अतिरिक्त आम जनता का भी कोविड संक्रमण से उपचार किया जाता है और अस्पताल में कोविड का टीकाकरण भी उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
आम जनता को मिलेगा लाभ
यहां आक्सीजन प्लांट लग जाने से रेलकर्मियों के अतिरिक्त गोरखपुर सहित पूर्वांचल की आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सहयोग से अनेक स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, ताकि भविष्य में कभी इसकी कमी का सामना न करना पड़े। सांसद ने कहा कि रेलवे अस्पताल में इस आक्सीजन की स्थापना पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी के व्यक्तिगत रूचि लेने एवं उनके विशेष प्रयासों से सम्भव हो सका है।
500 लीटर प्रति मिनट प्लांट की क्षमता
महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी राहत हो गई है। इसके पूर्व मंडल चिकित्सालय, वाराणसी में आक्सीजन प्लांट लगाया जा चुका है और मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर एवं बादशाहनगर में आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
Youtube Videos
















