-सुबह 10.40 बजे गोरखपुर लैंड करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों भटहट के पिपरी में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बाद कल सभा होगी। इसके बाद वे गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने सोनबरसा जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 घंटे 35 मिनट गोरखपुर में रहेंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी में बताया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और 10.40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 10.50 बजे सेना के हेलीकाप्टर से रवाना होंगे और करीब 11 बजे बजे भटहट के निकट पिपरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से वापस पिपरी स्थित हेलीपैड पर आयेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.15 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
वहां से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय के लोकार्पण स्थल पर पहुंचेंगे। 1.10 बजे तक वे लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे तक उनका कार्यक्रम भोजन और आराम के लिए आरक्षित रहेगा। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। परिसर के अतिथि गृह में राष्ट्रपति 9 लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद गोरखनाथ विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड से रवाना होकर राष्ट्रपति गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।