
-राष्ट्रगान गाकर 14 अगस्त तक rashtragaan.in वेबसाइट पर करना है अपलोड
– प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं ,शिक्षक ,अभिभावक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ लेंगे हिस्सा
गोरखपुर।
भारत का राष्ट्रगान, जिसे गाते वक्त हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। भारत का राष्ट्रगान, जिसे गाते वक्त रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं। वही राष्ट्रगान इस बार इतने लोग गाएंगे कि नया रिकॉर्ड बन सकता है। इसके लिए सरकार ने एक मंच दिया है, जहां आप राष्ट्रगान रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। ये मंच है, rashtragaan.in वेबसाइट जहां आपको राष्ट्रगान रिकॉर्ड करना है। वेबसाइट लांच होने के बाद, लोगों ने इस पर अपने वीडियो रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
गोरखपुर जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं ,शिक्षक ,अभिभावक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपरोक्त लिंक के माध्यम से 14 अगस्त 2021 तक राष्ट्रगान का गायन करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर वेब पेज पर अपलोड करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है।
इसका मकसद क्या है?
इसका मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। साथ ही डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान को एक साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाना भी इसका मकसद है। इस बार जो भी वीडियो रिकॉर्ड होंगे, उनका प्रदर्शन लाल किले पर और एयरपोर्ट पर होगा। इसीलिए राष्ट्रगान का कार्यक्रम सरकार ने देश की जनता के सामने रखा है।
केंद्रीय एवं संस्कृति मंत्री की तरफ से जारी निर्देश में कहा कि, “सभी बड़े लोगों बुद्धिजीवियों शिक्षाविदों फिल्म कलाकारों क्रिकेटरों और सभी लोगों से अपील की है। अपने फोन में राष्ट्रगान गाकर rashtragaan.in पर अपलोड करें।
बेहतर वीडियों बनाने वाले को मिलेगा मौका
राष्ट्रगान का बेहतर वीडियो बनाने वालों को दो बड़े मौके मिलेंगे। पहला, उन्हें भारत के नामी गीतकार और संगीतकार के साथ नए गाने में आने का मौका मिलेगा। दूसरा, सबसे बेहतर 100 वीडियो टीवी, रेडियो और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा।
Youtube Videos
















