
गोरखपुर। जिले में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राप्ती नदी में आई बाढ़ में नहाने गए 5 दोस्त अचानक नदी में डूब गए। पहले एक युवक डूबा, उसे बचाने के लिए उसके चार और दोस्त गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। लेकिन आसपास मौजूद लोगों और नाविकों ने चारों को बचा लिया, लेकिन इनमें से एक की डूबने से मौत हो गई। घटना गीडा इलाके में स्थित राप्ती तट की है। उधर, सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और पानी में डूबे युवक की घंटों तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।
सुबह फिर होगी लापता युवक की तलाश
अब टीम मंगलवार की सुबह एक बार फिर उसकी तलाश करेगी। आशंका है कि नदी में बाढ़ और तेज धारा की वजह से युवक बहकर दूर चला गया होगा। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हो सका। नदी में डूबे युवक गोरखनाथ इलाके के सुमेर सागर के रहने वाले शेरू, गोलू और जटेपुर उत्तरी के रहने वाले शरा और मनोज को बचा लिया गया। धर्मशाला बाजार के रहने वाले धीरू सोनकर(27) पुत्र स्व. मुराली सोनकर के रुप में हुई। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
नाविकों ने चार को बचाया
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ इलाके के धर्मशाला बाजार के रहने वाले 5 दोस्त सोमवार की दोपहर राजघाट स्थित श्रीरामघाट पर नहाने गए थे। जबकि इस वक्त यहां बाढ़ की वजह से नदी का बहाव काफी तेज है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान इनमें से एक युवक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए चारों अन्य दोस्त भी पानी में आगे बढ़े, लेकिन गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। राहत की बात यह रही कि इस बीच वहां मौजूद नाविकों की नजर उनपर पड़ गई और वे तत्काल पानी में कूद पड़े। लोगों ने चार दोस्तों को तो बचा लिया, लेकिन इनमें से एक गहरे पानी में डूब गया।
Youtube Videos
















