
चोरी के आरोप में रामगढ़ताल थाना पुलिस की हिरासत में लिए गए युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक के उपचार में लापरवाही की गई। अचेत होकर गिरने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। युवक की मौत के लिए परिजनों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ कोतवाली ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। युवक को हिरासत में लेने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग घरवालों ने उठाई है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मौत हुई है। उसकी पिटाई करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
मामला, रामगढ़ताल इलाके के लहसड़ी का है। यहां पर अमर सिंह शिव मंदिर के पुजारी हैं। उनके पांच बेटों में सबसे बड़े प्रमोद की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर का उपेंद्र, तीसरा जितेंद्र चौथा नागेंद्र और सबसे छोटा गौतम सिंह (24) हैं। गौतम के अन्य तीनों भाई बाहर रहकर पेंटिंग का काम करते थे। लॉकडाउन में सभी लौट आए थे।
गौतम गांव में रहकर लहसड़ी बंधे के पास साइकिल की दुकान चलाता था। आरोप है कि बुधवार रात गांव में मारपीट की एक घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस आई और गौतम को उठा ले गई।
पुलिस ने परिवार को नहीं दी सूचना, रात भर गायब रहा युवक
पुलिस ने इसकी सूचना परिवार को भी नहीं दी। परेशान हालत में परिवार के लोग पूरी रात बेटे की तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह घर के लोग लहसड़ी गए। वहां कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में उसे तलाशते हुए गायघाट और कांशीराम आवास योजना की तरफ चले गए। गौतम अक्सर अपने किसी परिचित से मिलने गायघाट में जाता था।
काफी देर तक जब कोई सूचना नहीं मिली तो गौतम के पिता, भाई और भाभी सुबह करीब 8 बजे रामगढ़ताल थाने पर पहुंचे। यहां उसका शव मिला। आरोप है कि थाने पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही पुलिस वाले गौतम को कहीं से आटो से लेकर आए। उसे काफी चोट लगी हुई थी।
अस्पताल ले जाने के बजाय, थाने ले गई पुलिस
परिजनों का आरोप है कि पुलिस उसे अस्पताल ले जाने के बजाय थाने लेकर आई और परिजनों से उसे थाने पर ही नहलाने के लिए कहा। पुलिस के डर से परिजन उसे थाने पर ही नहलाने लगे और पानी पिलाया। इस दौरान युवक अचेत हो गया। इसके बाद परिवार के लोग उसे थाने के होमगार्ड के साथ सुबह 10.25 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध का है मामला
इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने बताया कि युवक का गायघाट में एक लड़की का प्रेम संबंध था। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि गुरुवार को सुबह चार बजे गायघाट में एक व्यक्ति के घर में पकड़ा गया था। वहां पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया। तभी घरवालों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने उसकी पिटाई करके पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि उनके घर में चोर घुस गया है। घटनास्थल से पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। बाद में युवक की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने इस मामले में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Youtube Videos
















