• January 22, 2025
 Punjab Election 2022: ‘आप’ की बड़ी घोषणा, भगवंत मान होंगे पंजाब चुनाव के सीएम उम्मीदवार

खबरी इंंडिया, नई दिल्‍ली।देश में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है और मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच, पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सीएम चेहरे के रुप में भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नाम का ऐलान किया है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

भगवंत मान को पंजाब चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुने जाने से पहले केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में एक मोबाइल नंबर जारी किया है. जिस पर लोग अपनी आवाज में संदेश रिकॉर्ड करके, एसएमएस भेजकर या व्हाट्सऐप से इस बारे में अपनी राय बता सकते हैं कि पार्टी के नेताओं में से वे किसे मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. खबरों की माने तो मोबाइल नंबर पर आये लोगों राय में ज्यादातर लोगों ने भगवंत मान को पसंद किया है. पंजाब की जनता से मिले अंतिम राय के बाद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब चुनाव के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनाव है.

भगवंत मान होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार:

भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं. आजकल पंजाब में हर चुनावी मंच पर वह केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाए हुए नजर आते हैं. पंजाब से भगवंत मान ‘आप’ (AAP) के इकलौते सांसद है जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

भगवंत मान साल 2014 में भगवंत मान सिंह संगरूर से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में भी कामयाब रहे थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं भगवंत मान. केजरीवाल ने भगवंत मान पर सबसे ज्यादा विश्वास भी रखते है. उन्हें उम्मीद है कि यदि पंजाब में उनकी पार्टी को जीत मिलने के बाद उन्हें राज्य की जिम्मेदारी दी जाती है तो वे ईमानदारी के साथ निभाएंगे.

Youtube Videos