खबरी इंडिया, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के नए अध्यक्ष के रूप में प्रो दीपक प्रकाश त्यागी ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष प्रो अनिल राय ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात कार्यभार ग्रहण कराया।
प्रो दीपक प्रकाश त्यागी इसी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एम ए 1996 बैच के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। पी-एच डी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। 2001 से इस विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में लेक्चरर हुए ।संप्रति आचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। हिंदी विभाग के आचार्य के दायित्व निर्वहन के साथ ही साथ कबीर अकैडमी के नोडल अफसर एवं नाथ पंथ साहित्य और भारतीय संत परंपरा सेल के संयोजक भी हैं। के के बिरला फाउंडेशन की ब्यास सम्मान समिति एवं सरस्वती सम्मान समिति की भाषा समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
साहित्यिक पत्रिका प्रस्थान के संपादन के साथ ही साथ विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित पत्रिकाओं न्यूज़लेटर एवं कैम्पस के सहायक संपादन के रूप में कार्य का अनुभव है। प्रो त्यागी भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला में 3 वर्षों के लिए रिसर्च एसोसिएट भी रहे हैं। वह यूजीसी रिसर्च अवॉर्ड योजना अंतर्गत भी ‘आधुनिक आधुनिक हिंदी काव्य चिंतन विषय’ पर कार्य कर चुके हैं । प्रो त्यागी की 15 पुस्तकें एवं 57 शोध लेख प्रकाशित हैं ।वर्तमान में गोरखनाथ की साहित्य साधना विषय पर उत्तर प्रदेश की रिसर्च एवं डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। प्रो त्यागी के निर्देशन में 17 विद्यार्थियों ने शोध उपाधि प्राप्त की है तथा 8 विद्यार्थी शोध कार्य कर रहे हैं।
प्रो त्यागी हिंदी के साथ ही साथ संस्कृत विभाग के अध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर प्रो अजय सिंह, प्रो रामदरश राय,प्रो अनिल राय,डा रामनरेश राम,डाॅ श्रीमती प्रभा सिंह, डा रामकृपाल राय, डाॅ आमोद राय ,डा निमिषा सिंह, डाॅ शैलेन्द्र राव आदि उपस्थित थे।