
सेल्फी लेने पर कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के निर्देश
यूपी सरकार ने 4 लोगों के साथ प्रियंका गांधी को अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने जाने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ कुछ महिला पुलिस कर्मियों की सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है। मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
सेल्फी तस्वीर से की जा रही पहचान
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि प्रियंका गांधी को 4 लोगों की टीम के साथ आगरा जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के सेल्फी फोटो मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। फोटो के माध्यम से पहचान की जा रही है
इस पर प्रियंका ने यूपी सरकार का घेराव किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करना चाहते हैं. अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता. खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं।अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।
Youtube Videos
















