–जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकाला गया बाहर
-राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने गए थे अधिकारी
गोरखपुर।
महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पिपरी बास्थान भटहट में बन रहे हेलीपैड सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण करने गए अधिकारी की गाड़ी कीचड़ में फंस गइ। आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर गाड़ी को निकलवाना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी बृहस्पतिवार को पिपरी भटहट में बन रहे हेलीपैड सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण करने गए थे। उसी स्थान पर गाड़ी कीचड़ में फंस गई जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। 28 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा प्रदेश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय का भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां महामहिम राष्ट्रपति के लिए तीन हेलीपैड व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के लिए एक-एक हेलीपैड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
बुधवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश होने के कारण राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया। इससे रास्ता खराब हो गया। निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई जहां स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मशीन से एसपी नार्थ की गाड़ी को सकुशल बाहर निकाला। उसके बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि एक दिन बरसात होने पर इतनी पानी लग गया व आवागमन प्रभावित हो गया इस स्थान को ऐसा बनाया जाए जहां लगातार बरसात होता रहे लेकिन एक बूंद भी पानी महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर नहीं लगना चाहिए। आवागमन किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं होना चाहिए जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और 28 अगस्त को कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न हो सके।