–यातायात व्यवस्था देर तक ना किया जाए प्रभावित आम जनमानस को ना हो किसी प्रकार की दिक्कत
गोरखपुर। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही लखनऊ के आला अधिकारी भी सतर्क है। मंगलवार को लखनऊ से मुख्य सचिव आर के तिवारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के उच्च अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए इसके लिए लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक के आला अधिकारी दिन-रात एक कर राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों में लगे हुए हैं। एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में एडीजी जोन अखिल कुमार, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, आरटीओ अनिता सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। मुख्यसचिव ने कहा कि राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदया 28 अगस्त को गोरखपुर में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए सभी अधिकारी जुट जाए। जो भी कमियां दिखाई दे रही हैं उसे दुरुस्त कर लिया जाए। निमंत्रण पत्र व शिलान्यास और लोकार्पण शिलापट्ट पर सही तरीके से हिंदी और इंग्लिश में सही स्थानों पर नाम अंकित होना चाहिए। महामहिम के आगमन और प्रस्थान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुछ क्षणों के लिए ही यातायात संचालन बाधित किया जाए। जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार का आवागमन में व्यवधान ना हो सके।