• March 17, 2025
 Post Office Monthly Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में इनवेस्ट करने पर आपको मिलेंगे हर महीने पैसे, जानिए…क्या है खास

Post Office Monthly Scheme: भारतीय पोस्ट ऑफिस अपने सभी कस्टमर्स को मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की सुविधा प्रदान करता है। इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस हर महीने अपने निवेशकों को कुछ तय रकम कमाने का अवसर प्रदान करता है। सरकार समय समय पर इस स्कीम का रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate Of Interest) तय करती है। यह पोस्ट ऑफिस के सबसे कम जोखिम वाले प्लान्स में से एक है। अभी इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.6% है।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इस स्कीम के द्वारा आपने जितने भी पैसे जमा करवाएं हो उसके अनुसार आपको हर महीने पैसा मिलता है। अगर आप चाहें तो इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट कुछ भी खुलवा सकते हैं। निवेशक की जरुरत के मुताबिक इस स्कीम को 5 साल के लिए और भी बढ़ाया जा सकता है। एक और बात, भारतीय डाक घर की स्कीम होने के कारण यह पूरी तरह रिस्क फ्री है और इसकी पूरी गारंटी सरकार द्वारा संचालित डाक घर लेता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं इस पूरी स्कीम के बारे में-

जानिए क्या है स्कीम के लिए योग्यता

कोई भी भारतीय नागरिक जो 10 साल से ऊपर का है वह इस स्कीम के लिए योग्य है।

जानिए इस स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम के द्वारा आप मात्र 1000 रुपए की छोटी राशि से अपना अकाउंट खोल सकते है। बाद में कभी भी जरूरत के हिसाब से आप राशि बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए निवेश करने की भी सुविधा दी गई है। इसका हर महीने तय रकम महीने के अंत में मिलता है।

जानिए कैसे खोलें खाता?

खाता खोलने के लिए आपको अपने घर के पास किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। वहां, आपको ID Proof जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा। इसके साथ आपको दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी चाहिए होंगे।

Address Proof के लिए किसी तरह का यूटिलिटी बिल चाहिए होगा।

इसके बाद आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भर लें।

आप चाहें तो इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के बाद नॉमिनी (Nominee) का नाम दें।

फिर इसके बाद कम से कम 1000 रुपए जमा कराए।

Youtube Videos