पुलिस लाइन कि बंद आटा चक्की एसएसपी के निर्देश पर पुनः चालू
2 दिसम्बर 2021 को प्रतिसार निरीक्षक ने करा दिया था बंद
गोरखपुर। पुलिस लाइन में बंद आटा चक्की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर पुनः किया गया। चालू वर्षों से शासन के निर्देश पर पुलिस लाइन कैंपस में आटा चक्की चल रहा था आर आई के निर्देश पर 2 दिसंबर से आटा चक्की को यह कहते हुए की आटा चक्की से किसी तरह का फायदा नहीं हो रहा है जहां फाल्वर का खर्च और बिजली खर्च हो रहा है इसलिए आटा चक्की को बंद कर दिया गया था। जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक अपराध/ लाइन डॉ महेंद्र पाल सिंह के संज्ञान में आया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित एक्शन लेते हुए आटा चक्की को पुनः चालू करने का निर्देश दिया।।
18 दिनों बाद 20 दिसंबर से आटा चक्की चालू कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि आटा चक्की फायदे के लिए नहीं चालू किया गया है सिर्फ अपने कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए चालू किया गया है। जहां हमारा कर्मचारी कड़ी मेहनत करते हुऐ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम करता है। आवासों पर उनके परिवार के सदस्य आटा चक्की पर गेहूं पीसवा कर दो वक्त की रोटी बनाकर अपने परिवार को खिलाने का कार्य करते हैं आटा चक्की खुल जाने से लाइन में रहने वाले परिवार जनों में खुशी की लहर है जहां 18 दिनों में परेशान होकर इधर-उधर आटा पिसाने का कार्य कर रहे थे। अब पुनः एसएसपी के निर्देश पर आटा चक्की चालू कर दिया गया है उन्हें पुलिस लाइन की आटा चक्की चालू हो जाने पर पुलिस लाइन में ही आटा पिसाने का सहूलियत मिला करेगा। पुलिस लाइन के कर्मचारियों ने एसएसपी को धन्यवाद दे रहे कि अगर पहले कप्तान साहब को जानकारी हो गया होता तो पहले आटा चक्की चालू हो गया होता इतने दिन हम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं उठाना पड़ता।।