
गोरखपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने खाद का कारखाने और एम्स का मॉडल देखा। इस पूर्वांचल में मोदी एक माह में तीसरी बार आए हैं। आखिरी बार पीएम मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आए थे, तब उन्होंने 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया था।
आज पीएम गोरखपुर में 10 हजार करोड़ की लागत के तीन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इनमें गोरखपुर खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) शामिल हैं।
खास बातें
गोरखपुर जिले के विकास के सफर में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण करने के लिए गोरखपुर पहुंच गए हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी। अब वे खुद अपने हाथों इसे जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम करीब सवा दो घंटे तक यहां रहेंगे। यहां पढ़ें उनके दौरे का पल-पल का अपडेट…
अपने नाम को सही कर दिखाया- मोदी है तो मुमकिन है
सीएम योगी ने सभी गणमान्य लोगों का भी अभिवादन किया। सीएम ने कहा आज का ये कार्यक्रम पूर्वी यूपी के उस सपने को साकार करने जैसा है जो नामुमकिन सा हो गया था। पांच-पांच सरकारों ने तीन दशक तक इसे असंभव किया था उसे पीएम मोदी ने उसे अपने नाम की तरह मोदी है तो मुमकिन है जैसे साकार किया है। इसके लिए मैं पीएम का हृदय से अभिनंदन करता हूं। 10 जून 1990 को बंद हो गया था यहां का फर्टिलाइजर कारखाना बंद हो गया था और किसी ने इसकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। लेकिन पीएम ने आकर इसका शिलान्यास किया था, अब ये नया कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ा है और बनकर तैयार हो गया है। शिलान्यास पीएम के हाथ से हुआ और उद्घाटन भी उनके ही हाथ से हो रहा है।
लाइव अपडेट
01:29 PM, 07-DEC-2021
कारखाने के बाद एम्स का किया उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स को भी जनता को समर्पित कर दिया। 2014 से पहले गोरखपुर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की ओर यह एक कदम है। इस तरह अब यूपी में दो एम्स बन चुके हैं।
01:25 PM, 07-DEC-2021
सबसे पहले खाद कारखाने का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सबसे पहले रिमोट से खाद कारखाने का लोकार्पण किया जिसके साथ ही कारखाने में उत्पादन शुरू हो गया है। तीस वर्षों से यह कारखाने बंद पड़े थे। इन कारखानों से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
01:22 PM, 07-DEC-2021
परियोजनाओं के बारे में दी जानकारी
सीएम योगी के भाषण के बाद जिन परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे उसके बारे में जानकारी दी गई।
सीएम योगी ने पीएम को भेंट किया अंगवस्त्र और लोगों को किया संबोधित
सीएम योगी ने मंच पर पीएम मोदी को अंग वस्त्र भेंट किया और अब वह लोगों को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्वी यूपी अभिभूत और उद्वेलित है और आनंद का उत्सव मना रहा है क्योंकि पीएम उनके बीच हैं। मैं आप सब की ओर से पीएम मोदी का इस पावन धरती पर स्वागत करता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से गोरखपुर में खाद कारखाना, AIIMS व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर राष्ट्र को समर्पित…#उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश https://t.co/L0dHSKYLMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2021
मेडिकल क्षेत्र में हुआ विकास
गोरखपुर को बीमारी का गढ़ माना जाता था। पहले मलेरिया, फिर इंसेफेलाइटिस फिर अन्य बीमारियां यहां के लोगों को दशकों तक परेशान करती रहीं। लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री ने गोरखपुर एम्स का शिलान्यास 2016 में किया और उद्घाटन भी वही करने जा रहे हैं। आज यूपी 17 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने जा रहा है। देश के अंदर 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल रही है। यहां पहले सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था अब एम्स समेत कई मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं और कई प्रारंभ हो चुके हैं।
LIVE अपडेट्स
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर का फर्टीलाइजर का कारखाना 1990 को बंद हो गया था। तब से लेकर 2014 तक 24 वर्षों तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली
गोरखपुर को लगातार माना जाता था कि यहां बीमारी है। यहां दिमागी बुखार, मलेरिया आदि विषाणुजनित बीमारियों से मौतें होती थीं। तब 2016 में प्रधानमंत्री ने इसी एम्स का शिलान्यास किया था और आज उद्घाटन भी कर रहे हैं।
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में कई कई परियोजनाओं को जनता को सौंपेंगे।
एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
सीएम योगी ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का लोकार्पण भी कर रहे हैं।
यहां विषाणुजनित बीमारियों पर शोध के साथ ही ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी।
इससे उ.प्र. और बिहार की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2021
सीएम योगी ने दी जानकारी
सीएम योगी ने कू पर कहा कि विकास के नए क्षितिज पर गोरखपुर, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं को लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष व भीड़ के बीच कहासुनी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से भीड़ की कहासुनी हो गई। फिलहाल मामला शांत हो गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश को लेकर आपाधापी मच गई थी। प्रवेश द्वार पर कार्यकर्ताओं ने दूसरे गेट से जाने को बोला तो कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। इसी बात को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई।
बीआरडी के आरएमआरसी का भी लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण भी कर रहे हैं। यहां विषाणुजनित बीमारियों पर शोध के साथ ही ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।
मुख्य मंच पर पहुंचे विधायक व एमएलसी
लोकार्पण कार्यक्रम के लिए बनाए गए मुख्य मंच के दाईं तरफ विधायक शीतल पांडेय, राघवेंद्र सिंह, एमएलसी सीपी चंद व अन्य मौजूद हैं। बता दें कि कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाए गए हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, भाजपा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी बगल के वीआइपी मंच पर मौजूद रहेंगे।
मुख्य मंच बना, पब्लिक गैलरी में लगाई गईं कुर्सियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए खाद कारखाना मैदान सजकर तैयार हो गया है। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी मुख्य मंच से जनता को संबोधित करेंगे। लोगों की सुविधा को देखते हुए पब्लिक गैलरी में कुर्सियां लगाई गई हैं। लोकार्पण स्थल व रैली मैदान में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
रोडवेज बस न मिलने के कारण लोग परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि पीएम के कार्यक्रम में सभी रोडवेज बसों को लगाया गया है। ऐसे में बस स्टेशन पर दूसरे जिले के लोग बस न मिलने के कारण अधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। की बसें रैली में चली गईं हैं। लोग साधन के लिए परेशान घूम रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है खाद कारखाना
खाद कारखाने के रूप में गोरखपुर को केंद्रित कर पूर्वांचल के किसानों और नौजवानों के हित में योगी आदित्यनाथ का सपना साकार हो गया है। अपने संसदीय कार्यकाल में करीब दो दशक तक जिसके लिए वह संघर्षरत रहे, उसका परिणाम आज सामने है। गोरखपुर का खाद कारखाना मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।
गोरखपुर एम्स में होगा लाइव प्रसारण
एम्स के लेक्चर-3 हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण होगा। एम्स प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि पीएम मोदी गोरखपुर खाद कारखाने से ही एम्स का उद्घाटन करेंगे।
वृंदावन व बांके बिहारी की गूंज से गुंजायमान हुआ खाद कारखाना परिसर
‘वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे, राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे’ भजन के साथ पूरा सभा स्थल गुंजामय है। कार्यक्रम स्थल पर बांके बिहारी की रासलीला पर आधारित लोक नृत्य का कलाकारों ने प्रदर्शन किया। मुख्य मंच के बायीं तरफ भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की तरफ से लोक नृत्य का आयोजन किया। मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा श्याम के भजन गीतों पर प्रस्तुति दी। ‘हमारे राम जी उत्तरीहें गंगा घाट, गंगा मैया धीरे बहो’ भजन ने श्रोताओं को बांधे रखा है।
आईसीएमआर परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
आईसीएमआर का कार्यकारी स्टाफ प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो चुका है। इधर, आईसीएमआर परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लोगों के अंदर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
गोरखपुर खाद कारखाना : एक नजर में
शिलान्यास – 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों
संचालनकर्ता : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड
कार्यदायी संस्था – टोयो जापान
कुल लागत – 8603 करोड़ रुपये
क्षेत्रफल – 600 एकड़
यूरिया प्रकार – नीम कोटेड
प्रिलिंग टॉवर – 149.2 मीटर ऊंचा (विश्व में किसी भी खाद कारखाने में सबसे ऊंचा)
रबर डैम का बजट- 30 करोड़
रोजाना यूरिया उत्पादन – 3850 मीट्रिक टन
रोजाना लिक्विड अमोनिया उत्पादन -2200 मीट्रिक टन
Youtube Videos
















