गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शुक्रवार को शहर में खूब धूमधाम से मनाया। इस दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फल वितरण किया। इमरजेंसी के हड्डी वार्ड, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों में करीब तीन सौ मरीजों को फल दिया गया।
विधायक के साथ एसआईसी डॉ. अभय चंद श्रीवास्तव, डॉ. अंबुज श्रीवास्तव, डॉ. बीके सुमन, डॉ. शहनवाज अंसारी और चीफ फार्मासिस्ट अरविंद सिंह मौजूद रहे।विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने कहा कि एक डॉक्टर होने की वजह से मरीजों की पीड़ा बखूबी समझते हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के बारे में जैसा सुना था। उससे कहीं ज्यादा बेहतर व्यवस्था मिली। अधिकाधिक लोगों को यहां आकर उपचार कराना चाहिए। जिला अस्पताल में बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए उन्होंने एसआईसी डॉ. अभय चंद श्रीवास्तव और डॉक्टर, स्टॉफ को बधाई दी। विधायक ने कहा कि यह एक ऐसी जगह हैं जहां हर व्यक्ति दुखी होकर पहुंचता है। ऐसे में यदि उसे समुचित उपचार मिलता है तो वह सरकार की उपलब्धि की बारे में सबको बताता है। हर मरीज इलाज से संतुष्ट और स्वस्थ होकर घर जाए। इस मंशा से हर स्टॉफ को काम करना चाहिए।
विधायक ने मरीजों की ली सुध
फल वितरण के दौरान विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने मरीजों के पास जाकर उनसे बातचीत की। तीमारदारों और मरीजों से जिला अस्पताल की व्यवस्था, डॉक्टर और दवाओं की सुलभता, उपचार सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान किसी मरीज ने कोई शिकायत नहीं की। लोगों ने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले अधिकारी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। इसलिए बेहिचक होकर अपनी परेशानी बताएं।