
नई दिल्ली, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विरोधी दलों के राजनीतिक हमलों का जवाब देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों और कृषि के प्रति प्रतिबद्ध है और रहेंगे।
आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा पिछले 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार में कृषि क्षेत्र को बढ़ाने और किसानों के कल्याण के लिए जो ऐतिहासिक काम हुए हैं वो पहले कभी भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए है ।
दरअसल , तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद विरोधी दल एमएसपी गारंटी कानून बनाने और आंदोलन के दौरान मरे किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। विरोधी दल केंद्र सरकार पर किसानों के लिए केवल दिखावा करने का आरोप लगा रहे हैं जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.