• January 22, 2025
 PM Modi in Kanpur: पीएम मोदी ने कानपुर को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो ट्रेन का किया उद्घाटन

खबरी इंडिया, उत्‍तर प्रदेश।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर के दौरा (PM Modi UP Visit) पर हैं. इसके तहत पीएम पीएम कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project) के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी मौज़ूद रहे.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इससे पहले पीएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT-Kanpur) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. जिसके बाद वह कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए पहुंचे. जहां पीएम ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक मेट्रो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ यात्रा की. अपने कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री निराला नगर में होने वाली जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

9 किलोमीटर लंबी लाइन में बनाए गए ये 9 स्टेशन

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का पूरा 9 किमी लंबा खंड आईआईटी कानपुर से मोती झील तक फैला हुआ है. हालांकि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किमी है और इसे 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है. कानपुर मेट्रो परियोजना के पहले चरण के तहत 9 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई गई है. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी कानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी रावतपुर रेलवे स्टेशन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, गुरुदेव चौराहा, लाला लाजपत राय हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, गीता नगर, मोती झील शामिल हैं. कानपुर में 2 साल से भी कम वक्त में मेट्रो ट्रायल रन शुरू हो गया है.

Youtube Videos