• March 17, 2025
 पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- दुनिया में बढ़ी भारत में बनीं चीजों की डिमांड

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प सिद्ध भी होते हैं.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- दुनिया में बढ़ी भारत में बनीं चीजों की डिमांड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (रविवार को) अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 87वां एपिसोड था. अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्त्री शिक्षा, जल संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले हफ्ते 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट (निर्यात) का टारर्गेट हासिल किया है. पीएम ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प सिद्ध भी होते हैं.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

अलग-अलग भाषाओं और बोलियों में मिलते हैं संदेश- PM

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की एक खूबसूरती ये भी है कि मुझे आपके संदेश और सुझाव बहुत सी भाषाओं, बहुत सी बोलियों में मिलते हैं. भारत की संस्कृति, हमारी भाषाओं, हमारी बोलियां, हमारे रहन-सहन, खान-पान का विस्तार, ये सारी विविधताएं हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं.

पानी बचाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास भी अहम- PM

पीएम मोदी ने कहा कि चेक डैम (Check Dam) बनाने हों, बारिश के पानी का संग्रहण हो, इसमें व्यक्तिगत प्रयास भी अहम हैं और सामूहिक प्रयास भी जरूरी हैं. जैसे आजादी के अमृत महोत्सव में हमारे देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाए जा सकते हैं.

126 साल के बाबा शिवानंद जी की फुर्ती देखकर हर कोई हुआ हैरान- PM

PM ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया.

GeM पोर्टल से सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी- PM

PM ने कहा कि यह लिस्ट बहुत लंबी है और जितनी लम्बी ये लिस्ट है, उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है. उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है और सामर्थ्य का आधार है. हमारे किसान, हमारे इंजीनियर, हमारे लघु उद्यमी, हमारा MSME सेक्टर, ढेर सारे अलग-अलग व्यवसाय के लोग, ये सब इसकी सच्ची ताकत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं. देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. उन्होंने कहा कि अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM पोर्टल पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है. यही तो नया भारत है. ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है. इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे.

अब विदेश जा रहे देश के कोने-कोने से प्रोडक्ट्स- PM

पीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हथकरघा, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का काला चावल, सबका निर्यात बढ़ रहा है.

हिमाचल और उत्तराखंड में पैदा हुए अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात हुई- PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किए गए.

देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं- PM

पीएम ने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है.

भारत की क्षमता का हुआ विकास

PM ने कहा कि आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट का टारर्गेट हासिल किया है. पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन ये अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत की क्षमता से जुड़ी बात है.

भारत ने 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया. भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है.

भारत से निर्यात का आंकड़ा बढ़ा- PM

पीएम ने कहा कि एक समय था जब भारत से निर्यात का आंकड़ा 100 अरब, कभी 150 अरब, कभी 200 अरब हुआ करता था.अब भारत 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

Youtube Videos