
नई दिल्ली : पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम के पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई से संबंधों को लेकर जाँच के आदेश दे दिए।
अरूसा आलम पाकिस्तानी पत्रकार हैं, जो रक्षा संबंधी मामलों को कवर करती हैं। अरूसा आलम का मामला पहले भी उठता रहा है लेकिन इस बार जाँच के आदेश आने के बाद सुखजिंदर सिंह और अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई।
अब अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने उनके हवाले से ट्वीट किया है। लिखा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा अब निजी हमले कर रहे हैं। आगे पूछा गया है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बरगाड़ी कांड (गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी) और ड्रग्स केस में जो बड़े-बड़े वादे किए थे उनका क्या?
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए रंधावा, मौजूदा केंद्र सरकार और इससे पहले की यूपीए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अरूसा आलम की एक पुरानी फोटो भी शेयर कर दी। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, रंधावा किस पर अंगुली उठा रहे हैं। अरूसा 16 सालों से भारत आ रही हैं और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार भी थी। तब भी अरूसा केंद्र सरकार की अनुमति लेने के बाद आती थीं और उसके बाद भी केंद्र की इजाजत से ही आती रहीं हैं।
कैप्टन ने कहा, रंधावा पहले यह तो स्पष्ट करें कि वह अपनी ही कांग्रेस सरकार के फैसले पर अंगुली उठा रहे हैं या मौजूदा केंद्र सरकार पर। कैप्टन ने पूछा, त्योहारों के समय जब पंजाब बार्डर पार से सुरक्षा को लेकर हाई रिस्क पर है तो इस प्रकार की जांच में पंजाब के डीजीपी को उलझा कर रंधावा क्या करना चाह रहे हैं।
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर टिप्पणी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि रंधावा पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के आंखों का तारा हुआ करते थे। पहले अरूसा उनको याद नहीं आई जब वह उनके साथ डिनर किया करते थे।
Youtube Videos
















