हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी “ऑपरेशन प्रहार” के तहत हाथरस पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है। इसके अलावा पुलिस अब शहर, कस्बों एवं गांव में जाकर घर द्वार के तहत लोगों को अवैध शराब बंद करने के गोपनीय तरीके भी बता रही है।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो/कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर/चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नम्बरो में निर्भिक होकर दे। आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके। गांवो/मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रही है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे। अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना दें कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आमजन को कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने हेतु अवगत कराया जा रहा है तथा बेवजह घर से बिल्कुल न निकले, सभी मास्क का नियमित प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करें।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2