• April 27, 2025
 नहीं काम आया अधिकारियों का प्‍लान, रूट डायवर्जन से कराह उठा गोरखपुर, हर जगह लंबा जाम

मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, शास्त्री चौक समेत सभी चौराहों पर रहा जाम, रूट डायवर्जन, वन वे और कट बंद करने से और बिगड़ी व्यवस्था, चार चौराहों पर बत्ती से ट्रैफिक चलाने का प्रयोग भी नहीं हो पाया पूरा।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गोरखपुर। गोरखपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारी रोज नए प्रयोग कर रहे हैं। संभ्रांत लोगों के साथ ही व्यापारी, बस व आटो चालक से सुझाव मांगा जा रहा है लेकिन स्थिति जस की तस है। इसकी वजह सड़क पर अतिक्रमण व बस चालकों की मनमानी है। एक सप्ताह पहले एडीजी की बैठक में यह तय हुआ था कि बायां मोड़ फ्री कराने के साथ ही चौराहे से 50 मीटर के दायरे में सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

गोरखपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के सारे उपाय निरर्थक साबित हो रहे हैं। पिछले सोमवार को किए गए प्रयोग की तुलना में इस सोमवार शहर की यातायात व्यवस्था ज्यादा चरमराई रही। पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहे। कोई ऐसा चौराहा नहीं बचा, जहां लोगों को फंसना न पड़ा हो। पुलिस अफसरों की गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं। जिन चार चौराहों पर आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम) से ट्रैफिक का संचालन होना था, वहां भी लोग पुलिसकर्मियों के इशारे पर चलते रहे।

शहर में वैसे तो हर दिन जाम लगता है, लेकिन सोमवार को स्थिति बेकाबू होने लगती है। दो सप्ताह पहले ऐसे ही जाम में एडीजी, डीएम समेत कई बड़े अफसरों की गाड़ियां फंसी तो इस समस्या के समाधान के लिए विकल्प खोजे जाने लगे। परंतु जितने अधिक विकल्प खोजे जा रहे हैं, समस्या भी उतनी ही जटिल होती जा रही है।

इस सोमवार को भी शहर में रूट डायवर्जन और वन वे जैसे परंपरागत उपाय किए गए और इनका सख्ती से पालन कराने के लिए हर चौराहे पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, लेकिन यातायात सुगम नहीं हो पाया। मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, गोलघर में काली मंदिर, गणेश चौक, शास्त्री चौक, आंबेडकर चौक समेत हर जगह जाम से जूझना पड़ा। यहां तक कि एमपी इंटर कॉलेज के गेट पर भी जाम लगा हुआ था।

शहर में जाम से पुलिसकर्मी भी परेशान रहे। दोपहर दो बजे पुलिस लाइंस में एसपी नार्थ व एसपी साउथ दो मामलों का खुलासा करने वाले थे। दोनों अफसर समय से पहुंच भी गए लेकिन शाहपुर और सहजनवां एसओ पुलिस लाइंस नहीं पहुंच पाए। दोनों अफसरों ने मीटिंग हाल में कुछ देर तक पत्रकारों से वार्ता की, तब तक एसओ भी आरोपियों को लेकर पहुंचे। पुलिसकर्मी खुद ही जाम की कहानी सुना रहे थे।

लालबत्ती जलती रही, वाहन चलते रहे

शहर के चार प्रमुख चौराहों नौसड़, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज और मोहद्दीपुर में यातायात व्यवस्था के लिए आईटीएमएस के तहत सिग्नल सिस्टम लग चुका है। सोमवार को चारों चौराहों पर सिग्नल सिस्टम से यातायात का संचालन होना था, लेकिन भीड़ को देखते हुए अफसरों ने मैन्युअल संचालन का ही निर्णय लिया। नतीजतन इन चारों चौराहों पर कुछ लोग बत्ती का इंतजार करते रहे तो कुछ खुद ही आगे-पीछे होकर निकलते रहे।

वाहन चालक लगा रहे चौराहों का फेरा, हाफ रही पुलिस

रूट डायवर्जन की वजह से पूरे दिन विश्वविद्यालय चौराहा जाम रहा। लेकिन सड़क पर खाली बस को खड़ी कर चालक सवारी भरते नजर आए। बस मालिक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर टिकट काट रहे थे। कुछ दूरी पर जाम खुलवाने में लगे पुलिसकर्मियों की आंख के सामने यह सब हो रहा था। यही स्थिति यहां हर रोज रहती है जिसकी वजह से राहगीर जाम में फंसकर परेशान होते हैं।

मोहद्दीपुर, बेतियाहाता में दिन भर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसकी वजह कट बंद होना है। आसपास के कालोनी के रहने वाले लोगों को घर जाने के लिए चौराहे का फेरा लगाना पड़ रहा था। जिसकी वजह से चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ गया था।

सिग्नल से यातायात संचालित होने में लगेगा समय

Youtube Videos