खबरी इंडिया। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(NDRF) के क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर में तैनात एनडीआरएफ के जवानों को शहर की आपदा सखी बहनो एवं पूर्वांचल नियुद्ध एकेडमी की बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधी। घर से दूर रहकर भी रक्षाबंधन में मिले इस प्यार और अपनापन के बाद सभी जवान काफी भावुक दिखे।
दरअसल गोरखपुर सहित पूर्वांचल के पूरे 16 जिले में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए गोरखपुर स्थित चरगांवा में 11th BN NDRF की रीजनल रिस्पॉन्स सेंटर स्थायी तौर पर है।इस दौरान रक्षाबंधन के अवसर बहनो ने फरिश्ता बनकर आए एनडीआरएफ के जवानों के कलाई में राखी बांधकर उन्हें और उनके परिवारों को सुरक्षा देने का वचन मंगा। जहां एनडीआरएफ के जवान के रूप में आए भाइयों ने भी इसका वादा किया।
बहनो ने काफी उत्साहित होकर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एवं जवानों को सबसे पहले माथे पर तिलक लगाया रक्षा सूत्र बांधने के बाद मिठाइयां भी खिलाई। छात्राओं ने विपदाओं की घड़ी में इसी तरह गोरखपुर वासियों को किसी भी आपदा से सुरक्षा करने का वचन भी लिया।
वहीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पी. एल. शर्मा ने कहा कि हम लोग घर से बाहर है और हमें एहसास नहीं हो रहा है कि हम लोग घर पर नहीं है। जिस तरह से इन बच्चियों ने बहन बनकर हम लोगों के हाथों में राखी बांधकर हमें भाव विभोर कर दिया है। हम वादा करते हैं की कोई भी आपदा की घड़ी में हम इनके काम आ सके तो हम अपने आपको धन्य समझेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भारतीय सनातन धर्म पूर्व में से एक प्रमुख त्योहार है। रक्षाबंधन पर्व न केवल भाई-बहन के प्रेम और उसकी रक्षा के लिए है बल्कि राष्ट्र रक्षा के संकल्प का भी पर्व है। इस अवसर पर एनडीआरएफ के निरीक्षक डी.पी. चंद्रा, सहायक उपनिरीक्षक शंभू यादव, शैल नाथ राय, मुख्य आरक्षी प्रभाकर, राजेंद्र, सत्येंद्र यादव पूर्वांचल नियुद्ध अकैडमी के संचालक योगेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पूरी टीम एवं आपदा सखी उपस्थित थे।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2