यूक्रेन में भारी गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है.
Russia Ukraine War: रूसी हमले के बीच यूक्रेन से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में भारी गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है. भारतीय छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मारे गए छात्र के परिवार के संपर्क में हैं, हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने खारकीव में बहुत बड़ा धमाका किया है. रूस की गोलीबारी में भारतीय छात्र की जान गई है. इस बीच, यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर भारत सरकार एक्शन में आ गई है. भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला यूक्रेन और रूस के राजदूतों से मुलाकात की है.
Ministry of External Affairs says that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv, Ukraine this morning. The Ministry is in touch with his family. pic.twitter.com/EZpyc7mtL7
— ANI (@ANI) March 1, 2022
गवर्नर हाउस के पास हुए ब्लास्ट में भारतीय छात्र नवीन की गई जान
यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्रों के समन्वयक डॉ. पूजा ने बताया कि जिस छात्र की मौत हुई है वह कर्नाटक का रहने वाला है. छात्र का नाम नवीन एसजी है. वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर का छात्र था. डॉ. पूजा ने बताया कि गवर्नर हाउस के ब्लास्ट हुआ. एयर स्ट्राइक किया गया, जिसमें उस छात्र की मौत हो गई. नवीन खाना लेने के लिए लाइन में लगे थे. पूजा ने बताया कि यहां की हालत बहुत खराब है. खाने पीने के लिए कुछ चीजें मुहैया कराई गई हैं. कल भी गवर्नर हाउस से कुछ दूरी पर हमला किया गया था. धीरे धीरे यहां की स्थिति और खराब होती जा रही है. यहां नागरिकों को टारगेट किया जा रहा है. यहां बड़ी बड़ी इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है.
हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे: कर्नाटक के CM बोम्मई
कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में मेरी बात हुई है. हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे. युद्ध क्षेत्र होने के कारण यह बहुत मुश्किल है परन्तु मैंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रार्थना की है कि पार्थिव शरीर को वहां से जल्द निकाला जाए. इससे पहले कर्नाटक सीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का यूक्रेन में निधन हो गया. सीएम बोम्मई ने उनके पिता से बात की. नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.’ वहीं, कर्नाटक एसडीएमए के आयुक्त मनोज राजन ने कहा, हमने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में नवीन शेखरप्पा के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की पुष्टि की है. वह हावेरी जिले के चलगेरी का रहने वाला था. कुछ खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया था. बाद में उसके दोस्त को एक स्थानीय अधिकारी का फोन आया कि उसकी (नवीन) की मौत हो गई है.