फ्लाईंग स्क्वाईड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम 3 स्विफ्ट में कर रही कार्य-डीएम
पोस्टल बैलट 7000 व दिव्यांग तथा बुजुर्ग 400 कर चुके मतदान
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित फ्लाईंग स्क्वाईड टीम (एफएसटी) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संख्या बढ़ा दी गई है अब 3 स्विफ्ट में टीमे कार्य करेंगे जिससे चुनाव में प्रयोग करने वाली असंवैधानिक वस्तुओं का प्रयोग प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा ना किया जा सके अगर करते हैं तो तत्काल उस पर कार्रवाई किया जा सके। निर्वाचन कार्यों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने में एफएसटी एवं एसएसटी की काफी अहम भूमिका होती है। इसलिए दोनों टीमों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित उत्तरदायित्व को अक्षरशः पालन करने का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया जिससे जिले में मतदान की प्रक्रिया को और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 27 एसएसटी तथा 27 एफएसटी गठित की गई है। जिससे अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में मतदान कर्मियों के लिए मतदान 20 फरवरी से प्रेक्षक की देखरेख में कराया जा रहा है अभी तक 7000 से अधिक मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं इसी तरह दिव्यांग जनों व बुजुर्ग जनों के लिए घर पर मतदान करने की चुनाव आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है प्रथम दिन 400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद करने का कार्य किया है जो 10 फरवरी को मतगणना के समय खोले जाएंगे जो अहम निर्णायक साबित होगा जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि, 3 मार्च 2022 को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मतदान की ताकत हमें हमारे संविधान से मिलती है यह सभी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। हम सभी 3 मार्च को होने वाले मतदान में अपना अमूल्य योगदान मतदान करके जरूर दें। लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हो सके, इसके लिए हम सभी को घर से निकलकर मतदान जरूर करना चाहिए। हमारा एक मत लोकतंत्र को मजबूत तो बनता ही है, साथ में हम अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन करने के साथ अपने बेहतर भविष्य निर्माण वाली सरकार का चुनाव करते है। हम सभी को खुद मतदान करना ही चाहिए साथ में दूसरे अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि यूक्रेन में चल रही समस्याओं से गोरखपुर का अगर कोई भी व्यक्ति या छात्र फंसा हुआ है तो उनके लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है उस पर संपर्क कर जिला प्रशासन को अवगत कराएं जिला प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।