
UP Assembly Elections 2022: कल मुलायम सिंह यादव की बहु और अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं तो आज मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
लखनऊ।
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो चला है. सूबे में सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. पिछले दिनों तीन मंत्रियों और विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है और उनके परिवार में सेंध मारी की है. कल मुलायम सिंह यादव की बहु और अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं तो आज मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
नेताजी को कैद करके रखा है- प्रमोद गुप्ता
प्रमोद गुप्ता ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थामा. प्रमोद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हैं. प्रमोद गुप्ता के साथ कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य भी बीजेपी में शामिल हुईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमोद गुप्ता ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि नेताजी को कैद करके रखा है और कहीं भी निकलने नहीं दिया जा रहा.
भाजपा ने लगाई समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक परिवार में बड़ी सेंध लगा दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के ही परिवार में सेंध लगा दी है। बुधवार को नई दिल्ली में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा का दामन थामने के बाद गुरुवार को मुलायम सिंह के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू प्रमोद गुप्ता एक बार टिकट न मिलने पर निर्दलीय नगर पंचायत का चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद 2012 में सपा ने प्रमोद गुप्ता एलएस को बिधूना विधानसभा का टिकट दिया। एलएस चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। वह मंत्री बनने के लिए आतुर थे, लेकिन अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में उनको कोई बड़ा ओहदा भी नहीं दिया।
Youtube Videos
















