-दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
खबरी इंडिया, गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी एवम पत्रिकारिता विभाग में शनिवार को पूर्वांचल छात्र महोत्सव के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता हिंदी एवं पत्रिकारिता विभाग में दोपहर 12.30 बजे से किया गया ।
इसमें छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान के विभिन्न MCQ प्रश्नों को 1 घंटे में हल करना था । इस कार्यकर्म में विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालयों के 450 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को मुख्य रूप से आयोजित करने वालों में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता नारायण दत्त पाठक, अभय सिंह , हर्ष तिवारी , पीयूष राय तथा आलोक कश्यप थे। छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं के मेधा मंच देने का प्रयास किया गया।