गोरखपुर।मिशन शक्ति में अब आवेदन, सत्यापन व स्वीकृति एक मंच पर होगी। बालिकाओं को अधिकारों से प्रति जागरूक करने के बाद अब योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान का तीसरा चरण अगस्त माह से शुरू होगा। गांव-गांव स्वावलंबन कैंप लगाकर एक मंच पर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कराया जाएगा। आवेदनों का तत्काल सत्यापन और स्वीकृति भी प्रदान की जाएगी। जिले की मेधावी बालिकाओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया जाएगा। शासन के निर्देश के बाद प्रशासन तीसरे चरण की तैयारी में जुट गया है।
महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार मिशन शक्ति अभियान चला रही है। इसके पहले चरण में सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए। महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सरकार से बालिकाओं के हित में संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसका विशेष आकर्षण स्वावलंबन शिविर है, जो हर 15वें दिन आयोजित होगा। इसके माध्यम से एक ही मंच पर बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्हें इसके लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे। शिविर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित पेंशन योजना व उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदन की सुविधा दी जाएगी। अहम यह कि आवेदनों को एक दिन के अंदर सत्यापित कर स्वीकृति भी प्रदान करनी होगी। शिविरों में जनप्रतिनिधियों व प्रभावशाली व्यक्तियों से विभाग संपर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। शिविरों को सफल बनाने के लिए प्रधानों की मदद ली जाएगी।
इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान-तीन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसको लेकर संबंधित विभागों को कार्ययोजना भेज दी गई है। शासन की मंशा के अनुरूप अगस्त माह से अभियान की शुरूआत होगी। बालिकाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।