
गोरखपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवान बाजार से कल 11 साल की रोशनी नाम की एक मासूम जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है।वह लापता हो गई थी। इसकी जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस की मुस्तैदी से गुमशुदा को 24 घंटे में बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल 11 साल की रोशनी नाम की एक मासूम बच्ची जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है।बच्ची घर से लापता हो गई परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा कायम करते हुए बच्चे की बराबरी की जिम्मेदारी बक्शीपुर चौकी इंचार्ज सर्वेश राय को सौंपी। चौकी इंचार्ज ने बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करके जानकारी देने के लिए कहा और खुद बीट सिपाहियों के साथ उसकी तलाश में जुट गए। तस्वीर वायरल होने के बाद आज शाहपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास बच्ची के मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई बच्ची को सकुशल बरामद कर आज कोतवाली परिसर में बच्ची के परिजनों को बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया।बच्ची को देखकर परिजनों भाव विभोर हो उठे और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद भी दिया।
Youtube Videos
















